ETV Bharat / state

दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की बैठक में शामिल हुए जमशेदपुर सांसद, समिति के समक्ष रखी रेलवे से जुड़ी मांगें - गोविंदपुर ओवरब्रिज

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की बैठक में जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के रेलवे से जुड़े मामले को प्रमुखता से उठाया और समिति से मांगों को पूरा करने की बात कही. zrucc meeting of south eastern railway

http://10.10.50.75//jharkhand/27-September-2023/jh-eas-01-jugsalai-mp-visit-rc-jh10004_27092023194714_2709f_1695824234_181.jpg
ZRUCC Meeting Of South Eastern Railway
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2023, 11:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 1:25 PM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की 103वीं बैठक बुधवार को कोलकाता के ताज बंगाल होटल में हुई. जिसमें विद्युत वरण महतो शामिल हुए. बैठक के दौरान सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मामलों को पुनः एक बार समिति के समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें-बीच प्लेटफॉर्म पर बीजेपी नेता पर भड़के डीआरएम, रेलवे ओवर ब्रिज पर गड्ढे को लेकर हुई तीखी बहस

टाटा-आरा का विस्तार बक्सर तक करने की मांगः विद्युत वरण महतो ने टाटा-आरा ट्रेन को बक्सर तक ले जाने, टाटानगर से जयनगर रेल सेवा की शुरुआत करने, टाटा लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनःपरिचालन करने, टाटा एलेप्पी का पुनःपरिचालन करने, घाटशिला रेलवे स्टेशन पर संतरागाछी अजमेर शरीफ ट्रेन, गोरखपुर शालीमार ट्रेन, ताम्बरम एक्सप्रेस और समलेश्वरी एक्सप्रेस का ठहराव करने, गालूडीह रेलवे स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस, शालीमार कुर्ला, टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन का ठहराव करने, राखा माइंस स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव करने, जुगसलाई और धालभूमगढ़ में फुटओवर ब्रिज का निर्माण करने, घाटशिला के कुतलूडीह में रेल अंडर पास का निर्माण करने, बारीगोड़ा और गोविंदपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग रखी.

नए रेलवे लाइन पर भी चर्चाः इसके अतिरिक्त विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया से बुड़ामारा रेलवे लाइन, चांडील से पटमदा होते हुए बांदवान झाड़ग्राम तक रेलवे लाइन, टाटा-बादाम पहाड़ लाइन की दोहरीकरण की बात को भी रेखांकित किया. सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र में जिन रेलवे स्टेशनों का नाम बांग्ला भाषा में लिखा था, जिसे अब हटा दिया गया है उन स्टेशनों पर पुनः बांग्ला भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम फिर से अंकित करने की बात कही. इसके अतिरिक्त परसुडीह के मकदमपुर कॉलोनी में होने वाले जल जमाव के मामले को भी प्रमुखता से रखा और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की. सांसद ने कहा कि इसका निरीक्षण कर रेलवे के द्वारा समाधान किया जाना चाहिए.

फुट ओवरब्रिज की मिली स्वीकृतिः बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि जुगसलाई और धालभूमगढ़ के फुट ओवरब्रिज की स्वीकृत हो गई है और निकट भविष्य में इसकी निविदा निकाली जाएगी. जबकि बारीगोड़ा ओवरब्रिज और गोविंदपुर ओवरब्रिज के बारे में उन्होंने सूचित किया कि रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य सभी विषयों के संबंध में उन्होंने कहा कि वह समुचित अध्ययन कर इस पर ठोस पहल करेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो ने इन सभी मांगों के संबंध में पत्र भी सौंपा है.

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के जेडआरयूसीसी की 103वीं बैठक बुधवार को कोलकाता के ताज बंगाल होटल में हुई. जिसमें विद्युत वरण महतो शामिल हुए. बैठक के दौरान सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न मामलों को पुनः एक बार समिति के समक्ष रखा.

ये भी पढ़ें-बीच प्लेटफॉर्म पर बीजेपी नेता पर भड़के डीआरएम, रेलवे ओवर ब्रिज पर गड्ढे को लेकर हुई तीखी बहस

टाटा-आरा का विस्तार बक्सर तक करने की मांगः विद्युत वरण महतो ने टाटा-आरा ट्रेन को बक्सर तक ले जाने, टाटानगर से जयनगर रेल सेवा की शुरुआत करने, टाटा लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस का पुनःपरिचालन करने, टाटा एलेप्पी का पुनःपरिचालन करने, घाटशिला रेलवे स्टेशन पर संतरागाछी अजमेर शरीफ ट्रेन, गोरखपुर शालीमार ट्रेन, ताम्बरम एक्सप्रेस और समलेश्वरी एक्सप्रेस का ठहराव करने, गालूडीह रेलवे स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस, शालीमार कुर्ला, टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन का ठहराव करने, राखा माइंस स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव करने, जुगसलाई और धालभूमगढ़ में फुटओवर ब्रिज का निर्माण करने, घाटशिला के कुतलूडीह में रेल अंडर पास का निर्माण करने, बारीगोड़ा और गोविंदपुर में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग रखी.

नए रेलवे लाइन पर भी चर्चाः इसके अतिरिक्त विद्युत वरण महतो ने चाकुलिया से बुड़ामारा रेलवे लाइन, चांडील से पटमदा होते हुए बांदवान झाड़ग्राम तक रेलवे लाइन, टाटा-बादाम पहाड़ लाइन की दोहरीकरण की बात को भी रेखांकित किया. सांसद ने अपने लोकसभा क्षेत्र में जिन रेलवे स्टेशनों का नाम बांग्ला भाषा में लिखा था, जिसे अब हटा दिया गया है उन स्टेशनों पर पुनः बांग्ला भाषा में रेलवे स्टेशन का नाम फिर से अंकित करने की बात कही. इसके अतिरिक्त परसुडीह के मकदमपुर कॉलोनी में होने वाले जल जमाव के मामले को भी प्रमुखता से रखा और समस्या के स्थायी समाधान की मांग की. सांसद ने कहा कि इसका निरीक्षण कर रेलवे के द्वारा समाधान किया जाना चाहिए.

फुट ओवरब्रिज की मिली स्वीकृतिः बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि जुगसलाई और धालभूमगढ़ के फुट ओवरब्रिज की स्वीकृत हो गई है और निकट भविष्य में इसकी निविदा निकाली जाएगी. जबकि बारीगोड़ा ओवरब्रिज और गोविंदपुर ओवरब्रिज के बारे में उन्होंने सूचित किया कि रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है. राज्य सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकेगा. इसके अतिरिक्त अन्य सभी विषयों के संबंध में उन्होंने कहा कि वह समुचित अध्ययन कर इस पर ठोस पहल करेंगे. सांसद विद्युत वरण महतो ने इन सभी मांगों के संबंध में पत्र भी सौंपा है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.