जमशेदपुर: मोदी सरकार के 8 साल के कार्यकाल के पूरे होने पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नए भारत का शिल्पकार बताया. उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों के कार्यकाल में पीएम मोदी ने लोगों के जीवन में बदलाव लाया, राजनीति की वर्षों पुरानी संस्कृति बदली और पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया. सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल की तारीफ की.
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा- आठ साल में प्रति व्यक्ति आय दोगुना हुई, 15 नए एम्स बनाए
सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 8 साल के सफल और उपलब्धियों से भरे कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 सालों का कार्यकाल देश का कायाकल्प करने वाला रहा है. उन्होंने कहा इन 8 सालों में प्रधानमंत्री ने देश के गरीबों का जीवन बदलने के लिए अभियान चलाया और पारदर्शिता के साथ सुशासन के नए मानदंड गढ़े. भ्रष्टाचार और आतंकवाद पर कई प्रहार किए और पूरी दुनिया में देश का मान सम्मान बढ़ाया.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, शक्तिशाली, संपन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है. वे नए भारत के शिल्पकार हैं, उन्होंने कई बड़े अभियान से जन-जन को जोड़कर उसे जन मुहिम बनाया, जिसके परिणाम स्वरूप देश में सुखद बदलाव देखने को मिल रहे हैं. चाहे पर्यावरण संरक्षण की बात हो स्वच्छ भारत अभियान हो या फिर सिंगल यूज पॉलीथिन का अभियान, यह सभी इसी के उदाहरण हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की तरह देश की सूत्रों को पिरोया है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की.