जमशेदपुर: टाटा लीज क्षेत्र और इससे सटे अन्य बस्तियों में जुस्को का विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर विधायक सरयू राय ने पहल की है. बिजली कनेक्शन के लिए बनी कमेटी की बैठक बिष्टुपुर स्थित विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक श्रवण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय विशेष रूप से शामिल हुए.
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को की बिजली सबस्टेशन का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. मोहरदा ओड़िया स्कूल मैदान में सब स्टेशन के लिए सभी आवश्यक सामग्री (सीटीएसएस) जुस्को ने खरीद ली है. सिर्फ सब स्टेशन स्थल के लिए अपर आयुक्त और सड़क में केबल बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया बची है. बैठक के दौरान ही विधायक ने अनापत्ति प्रमाण पत्र यथाशीघ्र निर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों से बात की.
बैठक में जुस्को के अधिकारियों ने सरयू राय को बताया कि छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर के लिए सब स्टेशन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है. विधायक ने अधिकारियों से उक्त सब स्टेशन निर्माण के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. बागुननगर क्षेत्र में विद्युत क्षमता को 2 केवीए से बढ़ाकर 10 केवीए करने के लिए विधायक की पहल पर बागुननगर में एक नया सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है. पावर भी चार्ज कर लिया गया है. क्षेत्र के निवासियों को बिजली कनेक्शन देने के लिए फाॅर्म वितरण किया जा रहा है. अभी तक 200 लोगों ने फार्म जमा भी कर दिया है, जिन्हें जुस्को द्वारा शीघ्र बिजली देने के लिए एलटी नेटवर्क डेवलप किया जा रहा है. विधायक ने बागुननगर के ‘डी’ ब्लाॅक को भी बिजली देने की बात कही.
विधायक ने जुस्को के अधिकारियों को बिरसानगर क्षेत्र में बिजली देने का प्रस्ताव दिया और इसके लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. जुस्को के अधिकारियों ने बिरसानगर क्षेत्र में जल्द ही बिजली की संभवना का सर्वे कराने की बात कही. बारीडीह बस्ती, शक्तिनगर, शांतिनगर, बागुनहातु, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, रामाधीन बगान, गायत्रीनगर को भी जुस्को की बिजली देने के लिए सर्वे का कार्य जारी है. बारीडीह बस्ती में जुस्को बिजली के लिए सबस्टेशन स्थल का भी सर्वे किया जा रहा है.
विधायक ने गोलमुरी के केबल टाऊन और केबल बस्ती के प्रत्येक घरों को अलग-अलग बिजली प्रदान करने की प्रगति की जानकारी मांगी. जिसपर जुस्को के अधिकारियों ने बताया कि केबल टाऊन, डीएस फ्लैट क्षेत्र में अलग-अलग बिजली देने के लिए इनकैब के प्रोफेशनल को पत्राचार किया गया था. मामला एनसीएलटी में होने के कारण अभी तक एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है. जिसपर विधायक ने इनकैब को पुनर्विचार के लिए वार्ता करने के लिए कहा अन्यथा न्यायालय के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की बात कही.
गौरतलब है कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जुस्को द्वारा लीज क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी करने का मामला विधानसभा में उठाया था. जिसके उपरांत जुस्को क्षेत्र के सभी नागरिकों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया ताकि इसकी जांच कर लीज क्षेत्र के सभी निवासियों को विद्युत आपूर्ति की जा सके.