जमशेदपुरः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य कर रहे हैं. जनता को आवश्यक सुविधाएं मिले इसका ध्यान रखा जा रहा है. जिले के साकची थाना स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बीएलओ के सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर डोर टू डोर सर्वे की रिपोर्ट की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सुपरवाइजरों को बेहतर तरीके से रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही किसी बीएलओ के क्षेत्र में कोई घर छूट गया है तो उसे चिन्हित कर सर्वे कर उसकी रिपोर्ट प्राप्त करने का भी निर्देश दिया गया. इस बैठक में जिले एडीएम(ला एण्ड ऑर्डर)एन के लाल के अलावा तीनों निकायों के पदाधिकारी और दंडाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंः रांची: सुदूरवर्ती इलाकों में जरूरतमंद लोगों को राशन दे रहे हैं सामाजिक संगठन
इस सबंध में जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर बीएलओ टीम के माध्यम से डोर टू डोर सर्वे कराया जा रहा है. उसको लेकर समीक्षा बैठक की गई है. इसके अलावा सरकार की नई गाइड लाइन की भी जानकारियों से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही शहरी क्षेत्रों की सर्वे की रिर्पोट आ जाएगी और उस रिर्पोट के आधार सर्विलांस टीम अपना कार्य करेगी.