ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! 13 अगस्त को टाटा स्टील एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेन रद्द रहेंगी, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 8:36 AM IST

हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग में विकास कार्य होने से कई ट्रेनें 13 अगस्त को रद्द रहेंगी. जिसमें टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. इसमें टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस समेत 50 से ज्यादा रेलगाड़ी शामिल है.

Jamshedpur Many trains cancelled on August 13 due to development work in Howrah Kharagpur rail route
डिजाइन इमेज

जमशेदपुरः हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग मे संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास विकास कार्य हो रहे हैं. इसको लेकर 13 अगस्त को टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दी गयी हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- EMU Train Canceled in Godda: 98 ट्रेनें रद्द और 18 ट्रेन के रूट बदले, बर्धमान रेलवे ट्रैक में मरम्मत का काम

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास विकास कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण 13 अगस्त 2023 को टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस सहित 50 से अधिक ट्रेनों का परिचलन को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. रद्द किये गए ट्रेन में लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं. वहीं रेलवे द्वारा इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया हैं जबकि कई ट्रेन संक्षिप्त यात्रा करेगी.

बता दें कि इन दिनों रेलवे द्वारा अलग अलग डिवीजन के स्टेशन में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं. इधर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन में 13 अगस्त 2023 को विकास कार्य किया जाएगा. जिसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इस कारण यह रेल मार्ग प्रभावित रहेगी. इस कारण रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्दः

  1. 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  2. 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  3. 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  4. 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  5. 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  6. 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  7. 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  8. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  9. 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  10. 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 14.08.2023 को रद्द रहेगी
  11. 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  12. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  13. 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  14. 02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  15. 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  16. 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11.08.2023 को रद्द रहेगी
  17. 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  18. 12827/12828 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  19. 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  20. 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  21. 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

13.8.2023 को रद्द लोकल ट्रेनेंः

  1. 08061 हावड़ा-जलेश्वर मेमू स्पेशल
  2. 08062 जलेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल
  3. 38053 हावड़ा-हल्दिया
  4. 38813 एवं 38821 हावड़ा-मिदनापुर
  5. 38433, 38419, 38425, 38423, 38431, 38413, 38411 और 38429 हावड़ा-पंसकुड़ा
  6. 38721 एवं 38711 हावड़ा-खड़गपुर
  7. 38305 शालीमार-मेचेदा
  8. 38321, 38311 और 38315 हावड़ा-मेचेदा
  9. 38309 संतरागाछी-मेचेदा
  10. 38415 संतरागाछी-पांसकुरा
  11. 38907 एवं 38913 हावड़ा-अमता
  12. 38055 पंसकुरा-हल्दिया
  13. 38501 हावड़ा-बालीचक
  14. 38806 एवं 38828 मिदनापुर-हावड़ा
  15. 38056 हल्दिया-हावड़ा
  16. 38202 एवं 38204 बागनान-हावड़ा
  17. 38716 एवं 38714 खड़गपुर-हावड़ा
  18. 38420 पंसकुरा-संतरागाछी
  19. 38314 मेचेदा-हावड़ा
  20. 38438, 38432, 38408, 38442, 38444, 38430, 38422 और 38428 पंसकुरा-हावड़ा
  21. 38316 मेचेदा-संतरागाछी
  22. 38034 संतरागाछी-शालीमार
  23. 38054 हल्दिया-पांसकुड़ा
  24. 38310 मेचेदा-शालीमार
  25. 38912 एवं 38910 अमता-हावड़ा
  26. 38502 बालीचक-हावड़ा

13.08.2023 को इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

  1. 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को 14.05 बजे के बजाय 18.35 बजे हावड़ा से रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  2. 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को 11.25 बजे के बजाय 16.15 बजे शालीमार से प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  3. 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस को संतरागाछी से 14.55 बजे के बजाय 16.55 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  4. 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल को 14.08.2023 को 19.50 बजे के बजाय 01.00 बजे हावड़ा छोड़ने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  5. 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस को हावड़ा से 10.50 बजे के बजाय 17.50 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

जमशेदपुरः हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग मे संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास विकास कार्य हो रहे हैं. इसको लेकर 13 अगस्त को टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दी गयी हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- EMU Train Canceled in Godda: 98 ट्रेनें रद्द और 18 ट्रेन के रूट बदले, बर्धमान रेलवे ट्रैक में मरम्मत का काम

दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग पर संतरागाछी रेलवे स्टेशन के पास विकास कार्य किया जा रहा है. जिसके कारण 13 अगस्त 2023 को टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस सहित 50 से अधिक ट्रेनों का परिचलन को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. रद्द किये गए ट्रेन में लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं. वहीं रेलवे द्वारा इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग को बदला गया हैं जबकि कई ट्रेन संक्षिप्त यात्रा करेगी.

बता दें कि इन दिनों रेलवे द्वारा अलग अलग डिवीजन के स्टेशन में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं. इधर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत संतरागाछी स्टेशन में 13 अगस्त 2023 को विकास कार्य किया जाएगा. जिसके तहत दक्षिण पूर्व रेलवे हावड़ा खड़गपुर रेल मार्ग पर ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इस कारण यह रेल मार्ग प्रभावित रहेगी. इस कारण रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्दः

  1. 12814/12813 टाटानगर-हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  2. 12703 हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  3. 12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  4. 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  5. 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  6. 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  7. 18033/18034 हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा मेमू 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  8. 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  9. 18006 जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  10. 18011/18013 हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस 14.08.2023 को रद्द रहेगी
  11. 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  12. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  13. 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 12.08.2023 को रद्द रहेगी
  14. 02897/02898 संतरागाछी-दीघा-संतरागाछी स्पेशल 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  15. 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  16. 12949 पोरबंदर-संतरागाछी एक्सप्रेस 11.08.2023 को रद्द रहेगी
  17. 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  18. 12827/12828 हावड़ा-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  19. 12277/12278 हावड़ा-पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  20. 22897 हावड़ा-दीघा कंडारी एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी
  21. 12858 दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस 13.08.2023 को रद्द रहेगी.

13.8.2023 को रद्द लोकल ट्रेनेंः

  1. 08061 हावड़ा-जलेश्वर मेमू स्पेशल
  2. 08062 जलेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल
  3. 38053 हावड़ा-हल्दिया
  4. 38813 एवं 38821 हावड़ा-मिदनापुर
  5. 38433, 38419, 38425, 38423, 38431, 38413, 38411 और 38429 हावड़ा-पंसकुड़ा
  6. 38721 एवं 38711 हावड़ा-खड़गपुर
  7. 38305 शालीमार-मेचेदा
  8. 38321, 38311 और 38315 हावड़ा-मेचेदा
  9. 38309 संतरागाछी-मेचेदा
  10. 38415 संतरागाछी-पांसकुरा
  11. 38907 एवं 38913 हावड़ा-अमता
  12. 38055 पंसकुरा-हल्दिया
  13. 38501 हावड़ा-बालीचक
  14. 38806 एवं 38828 मिदनापुर-हावड़ा
  15. 38056 हल्दिया-हावड़ा
  16. 38202 एवं 38204 बागनान-हावड़ा
  17. 38716 एवं 38714 खड़गपुर-हावड़ा
  18. 38420 पंसकुरा-संतरागाछी
  19. 38314 मेचेदा-हावड़ा
  20. 38438, 38432, 38408, 38442, 38444, 38430, 38422 और 38428 पंसकुरा-हावड़ा
  21. 38316 मेचेदा-संतरागाछी
  22. 38034 संतरागाछी-शालीमार
  23. 38054 हल्दिया-पांसकुड़ा
  24. 38310 मेचेदा-शालीमार
  25. 38912 एवं 38910 अमता-हावड़ा
  26. 38502 बालीचक-हावड़ा

13.08.2023 को इन ट्रेनों का पुनर्निर्धारण:

  1. 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस को 14.05 बजे के बजाय 18.35 बजे हावड़ा से रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  2. 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को 11.25 बजे के बजाय 16.15 बजे शालीमार से प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  3. 22855 संतरागाछी-तिरुपति एक्सप्रेस को संतरागाछी से 14.55 बजे के बजाय 16.55 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  4. 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी मेल को 14.08.2023 को 19.50 बजे के बजाय 01.00 बजे हावड़ा छोड़ने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा
  5. 12245 हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस को हावड़ा से 10.50 बजे के बजाय 17.50 बजे प्रस्थान करने के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.