जमशेदपुर: शहर का माहौल पूरी तरफ पूजामय है. जमशेदपुर में दुर्गा पूजा में एक से बढ़कर एक आकर्षक पंडाल बने हैं. यहां के पूजा पंडाल एक दूसरे को कड़ा मुकाबला दे रहे हैं. वहीं कदमा गणेश पूजा मैदान में श्री उत्कल दुर्गा पूजा कमेटी के द्वारा बनाया गया पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023: कोयलांचल में दुर्गा पूजा का भरपूर आनंद उठा रहे श्रद्धालु, मां के दर्शन को उमड़ रही भक्तों की भीड़
पंडाल को देखने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़: कदमा दुर्गा पूजा पंडाल को देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पंडाल पहुंच रहे हैं. पंडाल के स्वरूप को इस बार ओडिशा के काल्पनिक मंदिर का स्वरूप दिया गया है. पूजा समिति के सभी लोग उड़िया हैं. इस बार भी पंडाल को ओडिशा के मंदिर का रूप दिया गया है. पंडाल में प्रवेश करने के पहले दो शेर और चार हाथी का माॅडल रखा गया है. जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पंडाल के ऊपर भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा रखी गई है. पंडाल के अंदर की नक्काशी काफी बेहतर तरीके से की गई है. साथ ही मां की विशाल प्रतिमा रखी हुई है.
श्रद्धालुओं के लिए भोग की व्यवस्था: वहीं पंडाल में अष्टमी और नवमी के दिन भोग की भी व्यवस्था की गई है. यहां भोग में पुलाव (कर्निका), खीर, मलपुआ, मिठाई सहित कई आइटम रहते हैं. इस प्रसाद के लिए पहले से लोग बुकिंग करवाते हैं. मां की प्रतिमा का विसर्जन भी अलग तरीके का होता है. विसर्जन के लिए पूजा कमेटी के द्वारा विशेष तैयारी की जाती है. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन देखने के लिए भी श्रद्धालु काफी संख्या में जुटते हैं.