जमशेदपुर: शहर के मानगो पारडीह चौक के पास स्थित होटल सिटी इन परिसर में बने भवन के एक ओर झुकने से इलाके में गहमागहमी बनी हुई है (Jamshedpur Hotel City Inn building leaning). बिल्डिंग के झुकने के बाद जहां भवन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. वहीं बिल्डिंग के आस पास रहने वाले लोगों को भी चेतावनी दे दी गई है. जिसके बाद आस पास रहने वाले लोगों ने पास के आश्रम में शरण ले लिया है.
ये भी पढ़ें: आधी रात होटल में लगी आग, जेनसेट सहित लाखों का सामान जल कर राख
सूचना पाकर धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश कुमार यादव और मानगो अंचलाधिकारी हरीश चंद्र मुंडा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने बिजली विभाग को हाईटेंशन को बंद करने का आदेश दिया. उन्होंने आस पास के क्षेत्र का भी मुआयना किया.
भवन की स्थिति पर रखी जा रही है नजर: एसडीओ ने बताया कि फिलहाल घरों को खाली करा दिया गया है. भवन जिस ओर झुका है, वह हिस्सा होटल परिसर का ही है जो कि खाली है. इस कारण कोई बड़ी घटना नहीं होगी. फिलहाल, भवन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.