ETV Bharat / state

जमशेदपुर में छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामलाः मुखी समाज सड़क पर उतरा, हिरासत में आरोपी शिक्षिका

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 4:21 PM IST

नकल के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाने के मामले (Jamshedpur Girl Student Clothes Took Off Case) ने तूल पकड़ लिया है. छात्रा के आत्महत्या की कोशिश करने के पीछे की वजह जानकर मुखी समाज और तमाम छात्र संगठन विरोध में सड़क पर उतर आए (Student Protest in Jamshedpur). जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के पास धरने पर बैठ गए. इधर, शिक्षिका चंद्रा दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Jamshedpur girl student clothes took off case student protest near District Education Superintendent Office
मुखी समाज सड़क पर उतरा

जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा रितु मुखी के आत्महत्या की कोशिश के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया. छात्रा की आत्महत्या की कोशिश और उसके पीछे की वजह (Jamshedpur Girl Student Clothes Took Off Case) जानने के बाद मुखी समाज और कई छात्र संगठन सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने बिष्टुपुर स्थित जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया (Student Protest in Jamshedpur). वहीं पुलिस ने विरोध को देखते हुए शिक्षिका चंद्रा दास को हिरासत में ले लिया है और छात्रा की आत्महत्या की कोशिश मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- नकल के शक पर टीचर ने उतरवाए छात्रा के कपड़े, घर लौटकर खुद को लगाई आग

मुखी समाज के छात्र संगठनों का धरनाः घटना के पीछे की वजह की जानकारी पर नाराज मुखी समाज के साथ कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधि शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के पास धरने पर बैठ गए. इन लोगों की मांग थी कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाली शिक्षिका जल्द गिरफ्तारी हो. इस दौरान स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी नारे लगाए गए.

देखें पूरी खबर

आजसू की छात्र इकाई ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं मुखी समाज ने इसे दलित छात्रा का अपमान बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग की है. मुखी समाज के लोगों ने कहा कि जब तक शिक्षिका को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मुखी समाज एवं छात्र संगठनों ने छात्रा के इलाज का पूरा खर्च उठाने और पीड़ित परिवार को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की है.


यह है मामलाः बता दें कि शुक्रवार को परीक्षा के दौरान चीटिंग के शक पर शारदामणि स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा के कपड़े उतरवाकर शिक्षिका ने तलाशी ली थी. इससे खुद को अपमानित महसूस कर छात्रा ने घर पहुंच कर खुद को आग के हवाले कर दिया था. इसमें छात्रा 80 फीसदी झुलस गई थी. गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची स्थित शारदामणि स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा रितु मुखी के आत्महत्या की कोशिश के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया. छात्रा की आत्महत्या की कोशिश और उसके पीछे की वजह (Jamshedpur Girl Student Clothes Took Off Case) जानने के बाद मुखी समाज और कई छात्र संगठन सड़क पर उतर आए. आक्रोशित लोगों ने बिष्टुपुर स्थित जिला शिक्षा कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया (Student Protest in Jamshedpur). वहीं पुलिस ने विरोध को देखते हुए शिक्षिका चंद्रा दास को हिरासत में ले लिया है और छात्रा की आत्महत्या की कोशिश मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- नकल के शक पर टीचर ने उतरवाए छात्रा के कपड़े, घर लौटकर खुद को लगाई आग

मुखी समाज के छात्र संगठनों का धरनाः घटना के पीछे की वजह की जानकारी पर नाराज मुखी समाज के साथ कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधि शनिवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के पास धरने पर बैठ गए. इन लोगों की मांग थी कि आत्महत्या के लिए उकसाने वाली शिक्षिका जल्द गिरफ्तारी हो. इस दौरान स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी नारे लगाए गए.

देखें पूरी खबर

आजसू की छात्र इकाई ने साफ कर दिया है कि जब तक आरोपी शिक्षिका को बर्खास्त नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं मुखी समाज ने इसे दलित छात्रा का अपमान बताते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग की है. मुखी समाज के लोगों ने कहा कि जब तक शिक्षिका को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. मुखी समाज एवं छात्र संगठनों ने छात्रा के इलाज का पूरा खर्च उठाने और पीड़ित परिवार को हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की है.


यह है मामलाः बता दें कि शुक्रवार को परीक्षा के दौरान चीटिंग के शक पर शारदामणि स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा के कपड़े उतरवाकर शिक्षिका ने तलाशी ली थी. इससे खुद को अपमानित महसूस कर छात्रा ने घर पहुंच कर खुद को आग के हवाले कर दिया था. इसमें छात्रा 80 फीसदी झुलस गई थी. गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.