जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मुंबई से चलकर हावड़ा जाने वाली ट्रेन में लड़की से छेड़छाड़ हुई है (Girl molested in Duronto Express). यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने तीन मनचलों को हिरासत में ले लिया है. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही है और इसपर उचित कार्रवाई की जाएगी.
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन में दुरंतो एक्सप्रेस के रुकते ही यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और चलती ट्रेन में छेड़खानी करने वाले युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी.
जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी थाना की पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को शांत कराकर उनके चंगुल से तीन युवकों को हिरासत में लिया. यात्रियों ने बताया कि जमशेदपुर निवासी एक युवती पुणे से पढ़ाई कर दुरंतो एक्सप्रेस के बी 8 कोच से जमशेदपुर लौट रही थी. सफर के दौरान उसी कोच में सफर कर रहे अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे लगभग 8 की संख्या में युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. जिसके बाद परेशान होकर युवती किसी तरह से युवकों के चंगुल से अपने आप को छुड़ाकर कोच B5 पहुंची और मोबाइल से सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन टाटानगर रेल एसपी के पास पहुंचे और सारी जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी दोनों सक्रिय हो गए. दुरंतो एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचते ही परिजन आरपीएफ और जीआरपी के साथ प्लेटफार्म नंबर 4 पहुंचे और छेड़खानी कर रहे युवकों की पहचान कर 3 युवक को धर दबोचा और जमकर धुनाई कर दी. किसी तरह से आरपीएफ और जीआरपी ने तीनों युवकों को परिजनों के चुंगल से छुड़ाकर अपने हिरासत में लिया इस दौरान पांच युवक फरार होने में सफल रहे.
वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया कि के परिजन ने बताया कि सभी युवक अपने आप को आर्मी का जवान बता रहे थे. हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान आर्मी के जवान के रूप में हुई है जीआरपी पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामले में टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि चलती ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिलते ही छेड़खानी करने वाले लोग को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. तीन की संख्या में युवक हिरासत में लिए गए हैं और वे आर्मी के जवान हैं या नहीं इस मामले की छानबीन की जा रही है. पीड़िता के शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.