पूर्वी सिंहभूम: किसी ने बिल्कुल ठीक लिखा है-'मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे'. ऐसी ही कुछ कर दिखाया है कि पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल के चकुलिया प्रखंड के आईटीआई कॉलेज के छात्रों ने. छात्रों ने बैट्री से चलने वाली साइकिल बनाई है. एक बार चार्ज होने पर साइकिल 50 किलोमीटर तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: पॉलिटेक्निक के छात्र ने बनाया पंखे वाला हेलमेट, नहीं होगा गर्मी का एहसास
21 हजार रुपए आई लागत
पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमत हो रही वृद्धि को देखते हुए छात्रों के मन में आया कि अगर बैट्री वाली साइकिल बना दें तो गरीबों को बहुत राहत मिलेगी. आईटीआई के कुछ छात्रों ने आइडिया पर काम करना शुरू किया. छात्रों का कहना है कि इस साइकिल को बनाने में तीन से चार दिन का वक्त लगा. प्रशिक्षक संजीत राउत और मनोज बेरा और छात्र मोहम्मद शेख आदिल, पंचानन राणा, पुलक महतो और मनोरंजन पंडा ने मिलकर बैट्री वाली साइकिल बनाई है. बैट्री वाली साइकिल को बनाने में 21 हजार रुपए की लागत आई.
बैट्री डिस्चार्ज हो जाए तो पैडिल की व्यवस्था
बैट्री साइकिल बनाने वाले छात्रों ने बताया कि साइकिल में 12 वोल्ट के 4 बैट्री लगाए गए हैं. साइकिल में बैट्री के साथ-साथ पैडिल भी है. अगर रास्ते में बैट्री डिस्चार्ज हो जाए तो पैडिल से साइकिल चला सकते हैं. कॉलेज के प्राचार्य तरुण महंती ने कहा कि आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षक और छात्र लगातार नए आविष्कार करने का प्रयास करते रहे हैं. इससे पहले भी चाकुलिया आईटीआई कॉलेज के प्रशिक्षक और छात्र पानी भरने वाला इलेक्ट्रॉनिक झूला, जेसीबी मशीन, विशाल भवनों के लिए ऑटोमेटिक बल्ब स्विच ऑन-ऑफ पद्धति का निर्माण कर चुके हैं.
साइकिल खरीदकर उठाएं बाइक का लुत्फ
इलेक्ट्रॉनिक साइकिल को देखकर लोग छात्रों की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि वर्तमान समय में जिस तरह से डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है, ऐसे में आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य का यह प्रयास रंग लाया है. कम खर्च पर लोग अब अधिक दूरी तय कर सकेंगे. आस पास के लोग बताते है कि गरीब जो बाइक नहीं खरीद सकते हैं, वे साइकिल खरीद कर बाइक का आनंद उठा सकेंगे.