जमशेदपुरः गर्मी की छुट्टी में घूमने फिरने के शौकीन लोगों के लिए आईआरसीटीसी रांची द्वारा तीन टूर पैकेज का प्लान किया गया है. जमशेदपुर में जानकारी देते हुए IRCTC के सुरवाईजर ने बताया कि नेपाल कश्मीर के अलावा दो धाम की यात्रा के लिए पैकेज बनाया गया है. रांची और कोलकाता से यात्रा की शुरुआत होगी. इसके लिए आईआरसीटीसी में बुकिंग की ऑनलाइन की जा सकती है. इस टूर की विस्तृत जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की साइट http://www.irctctourism.com पर जाकर जानकारी प्राप्त कर बुकिंग कर सकते है.
इसे भी पढ़ें- मई में केदार-बद्री यात्रा कराएगी आईआरसीटीसी, जान लें टूर का पैकेज
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के दौरे पर आए (IRCTC) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म टूरिज्म कॉर्पोरेशन रांची के मुख्य सुपरवाइजर ने गर्मी की छुट्टी में सफर करने वाले शौकीन लोगों के लिए प्लान की गई पैकेज की जानकारी दी. सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद ने बताया कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह पैकेज बनाया गया है. मुख्य सुपरवाइजर मुकेश प्रसाद ने बताया कि तीन टूर पैकेज का प्लान बनाया गया है. जिसके तहत छह रात और सात दिन के रांची टू कश्मीर एयर पैकेज का तीन सदस्यीय परिवार के प्रति व्यक्ति किराया 32,600 रुपया रखा गया है. जिसके लिए 1 जून 2022 की रांची एयर पोर्ट से फ्लाइट होगी.
रांची से कश्मीर पैकेज में श्रीनगर, गूलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम की यात्रा करवायी जाएगी. वहीं दो धाम यात्रा के एयर पैकेज के लिए फ्लाइट कोलकाता से होगी. यह टूर छह रात और सात दिनों का होगा. इसमें हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, रुद्रप्रयाग और जोशीमठ का दर्शन कराया जाएगा. तीसरे पैकेज में सात रात और आठ दिन के नेपाल के लिए रेलवे पैकेज है. इस पैकेज के लिए तीन सदस्यीय परिवार के प्रति व्यक्ति किराया 26,933 रुपया रखा गया है. मुख्य सुपरवाइजर ने बताया की सभी टूर पैकेज में एक टूर गाइड साथ रहेंगे.