जमशेदपुर: टाटा स्टील एशियन जूनियर ओपन एंड गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2023 के 5वें दिन कई रोमांचक मुकाबले खेल गए. प्रतिभागियों को एक ही दिन डबल राउंड की चुनौती का सामना करना पड़ा. राउंड 5 में ओपन और गर्ल्स वर्ग दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने गजब की वापसी की.
भारत के श्रीहरि ने श्रीलंका के रनिंदु का हरायाः दिन की औपचारिक शुरुआत टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने पहली चाल चलकर किया. वहीं शतरंज के ओपन श्रेणी में भारतीय इंटरनेशनल मास्टर श्रीहरि एलआर ने श्रीलंकाई इंटरनेशनल मास्टर रनिंदु दिलशान को हरा दिया. वहीं दूसरे बोर्ड पर इंटरनेशनल मास्टर ग्रेबनेव एलेक्सी ने इंटरनेशनल मास्टर गिल्बर्ट एलरॉय को शिकस्त दे दी, जबकि थर्ड बोर्ड पर रोहित कृष्णा ने सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए अलेख्य मुखोपाध्याय को पटखनी दे दी.
बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गएः बालिका वर्ग में भी कांटे की टक्कर हुई. शीर्ष बोर्ड पर बोम्मिनी अक्षया और साइना सलोनिका के बीच कांटे की टक्कर हुई, जो अंततः ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वहीं बोर्ड 2 पर तेजस्विनी जी और रिंधिया वी के बीच एक लंबी स्पर्धा चली, जो 52 चालों तक जारी रही. आखिरकार रिंधिया ने खेल में अपनी स्थिति मजबूत नहीं होने के कारण खेल बीच में ही छोड़ दिया. बोर्ड 3 में विम नर्गली नेजेरेके ने अपने प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश के वाडिफा अहमद के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाया. जिस कारण वाडिफा ने केवल 33 चालों में खेल को बीच में ही छोड़ दिया.
बालिक वर्ग में तेजस्विनी जी 4.5 अंकों के साथ अव्वलः लड़कियों की श्रेणी में 5वें राउंड के बाद तेजस्विनी जी प्रभावशाली 4.5 अंकों के साथ एकमात्र लीडर के रूप में उभरीं. वहीं सलोनिका, बोम्मिनी, शुभी, मृत्तिका, नर्गली, ब्रिस्टी, कृति पटेल और कीर्ति रेड्डी 4 अंकों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं.
ओपन वर्ग के चार खिलाड़ियों ने बढ़त बनायीः वहीं ओपन वर्ग में ग्रेबनेव एलेक्सी, श्रीहरि एलआर, रोहित कृष्णा और मनीष एंटो ने बढ़त बनायी. प्रत्येक खिलाड़ी ने 4-4 अंक हासिल किए. वहीं कुशाग्र, हरवर्धन और गिल्बर्ट छह अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से ओपन श्रेणी में दूसरे स्थान पर रहे.