घाटशिला/पूर्वी सिहभूम: घाटशिला कॉलेज में गेस्ट फेकल्टी के तहत कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. वो अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इस प्रदर्शन की वजह से कॉलेज में पठन-पाठन के काम पर असर पड़ रहा है.
गेस्ट फेकल्टी के तहत कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं के धरना प्रदर्शन को महाविद्यालय के छात्र संघ के नेताओं ने भी अपना-अपना समर्थन दिया है. सभी का कहना है कि कोल्हान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो महाविद्यालय के छात्र संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षिका ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन और कोल्हान हमारे साथ गलत कर रहे हैं. वे हमारे अधिकारों का हनन करने का काम कर रहे हैं. लगभग एक साल से हमारा मानदेय बकाया है. लेकिन आज तक उसका भुगतान नहीं किया गया है. फिर भी हम 21 शिक्षक और शिक्षिकाएं 17 हजार विद्यार्थियों का भविष्य संवार रहे हैं. शिक्षिका ने कहा कि हमारी मांगों पर कोल्हान विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रबंधन जब तक सकारात्मक पहल नहीं करेंगे तब तक हमारा धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
वहीं, गेस्ट फैकल्टी के तहत कार्यरत शिक्षक और शिक्षिकाओं के धरना प्रदर्शन को देखते हुए, प्रिंसिपल एमडीपी सिंह ने कहा कि उनकी मांगों से कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है.