ETV Bharat / state

जमशेदपुर में सड़क हादसों को लेकर प्रशासन उठा रहा कारगर कदम, 6 महीने में हुई हैं 103 मौत

जमशेदपुर में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातर प्रयास कर रही है. कई जगहों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर स्थिति को सुधारा जा रहा है.

जमशेदपुर में सड़क सुरक्षा
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 3:27 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 6 महीनों का डाटा देखा जाए, तो जिले में 166 छोटे बड़े सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

देखें स्पेशल स्टोरी

जमशेदपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कारगर कदम उठाए. इसे लेकर प्रशासन द्वारा जिले के 19 जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं, उन जगहों को सुधारा जा रहा है. जिससे उन स्थानों में सड़क दुर्घटना में कमी आई है. जिसमें 10 जगहों को सुधार दिया गया है जबकि 5 जगहों में डीपीआर बंद कर अप्रूवल के लिए गया हुआ है.

वहीं, सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग जागरूकता अभियान भी चला रही है. जगह-जगह स्टिकर लगाकर लोगों को अपनी गाड़ियों को कम रफ्तार में चलाने का आग्रह किया जा रहा है.

जानें शहर के 19 ब्लैक स्पॉट के बारे में
1. ट्यूब कंपनी गेट गोल चक्कर - बर्मामाइंस
2. एग्रीको लाइट सिग्नल - सिदगोड़ा
3. कदमा - कदमा थाना
4. भिलाई पहाड़ी विक्टर कैरियर के पास - एमजीएम
5. पीपला हीरा चुनी मोर - एमजीएम
6 . बालिगुमा मिथिला मोटर के पास पुल के पास -एमजीएम
7. डिमना चौक गोल चक्कर - एमजीएम
8. स्टेट माल रोड - साकची
9. गरम नाला - साकची
10. साकची मिनी बस स्टैंड - साकची
11. शीतला मंदिर से मानगो गोल चक्कर- साककी
12. टाटा हाता राजमार्ग नील डूंगरी के पास -सुंदर नगर
13. Rd टाटा गोल चक्कर - गोलमुरी
14. गोलमुरी चौक - गोलमुरी
15. मानगो चौक - मानगो
16. सोनारी एयरपोर्ट चौक - सोनारी
17. खासमहल से प्रखंड कार्यालय dbc- परसुडीह
18. ग्राम झरिया एनएच 33 - बहारागोड़ा
19. हाता टाटा मेन रोड से तूरी पेट्रोल से तेतला - पोटका

ये भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान, भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे लेकर पहुंचे बीजेपी नेता

पिछले 6 महीने में हुई दुर्घटनाओं की संख्या

महीना हादसों की संख्या मरने वालों की संख्या
जनवरी 31 19
फरवरी 34 24
मार्च 23 12
अप्रैल 31 19
मई 21 13
जून 26 16

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. पिछले 6 महीनों का डाटा देखा जाए, तो जिले में 166 छोटे बड़े सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है.

देखें स्पेशल स्टोरी

जमशेदपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कई कारगर कदम उठाए. इसे लेकर प्रशासन द्वारा जिले के 19 जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं, उन जगहों को सुधारा जा रहा है. जिससे उन स्थानों में सड़क दुर्घटना में कमी आई है. जिसमें 10 जगहों को सुधार दिया गया है जबकि 5 जगहों में डीपीआर बंद कर अप्रूवल के लिए गया हुआ है.

वहीं, सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग जागरूकता अभियान भी चला रही है. जगह-जगह स्टिकर लगाकर लोगों को अपनी गाड़ियों को कम रफ्तार में चलाने का आग्रह किया जा रहा है.

जानें शहर के 19 ब्लैक स्पॉट के बारे में
1. ट्यूब कंपनी गेट गोल चक्कर - बर्मामाइंस
2. एग्रीको लाइट सिग्नल - सिदगोड़ा
3. कदमा - कदमा थाना
4. भिलाई पहाड़ी विक्टर कैरियर के पास - एमजीएम
5. पीपला हीरा चुनी मोर - एमजीएम
6 . बालिगुमा मिथिला मोटर के पास पुल के पास -एमजीएम
7. डिमना चौक गोल चक्कर - एमजीएम
8. स्टेट माल रोड - साकची
9. गरम नाला - साकची
10. साकची मिनी बस स्टैंड - साकची
11. शीतला मंदिर से मानगो गोल चक्कर- साककी
12. टाटा हाता राजमार्ग नील डूंगरी के पास -सुंदर नगर
13. Rd टाटा गोल चक्कर - गोलमुरी
14. गोलमुरी चौक - गोलमुरी
15. मानगो चौक - मानगो
16. सोनारी एयरपोर्ट चौक - सोनारी
17. खासमहल से प्रखंड कार्यालय dbc- परसुडीह
18. ग्राम झरिया एनएच 33 - बहारागोड़ा
19. हाता टाटा मेन रोड से तूरी पेट्रोल से तेतला - पोटका

ये भी पढ़ें- झारखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान, भीड़ बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चे लेकर पहुंचे बीजेपी नेता

पिछले 6 महीने में हुई दुर्घटनाओं की संख्या

महीना हादसों की संख्या मरने वालों की संख्या
जनवरी 31 19
फरवरी 34 24
मार्च 23 12
अप्रैल 31 19
मई 21 13
जून 26 16
Intro:anchor । पूर्वी सिंहभूम जिले में सड़क दुर्घटनाओं मे लगातार वृद्धि हो रही है पिछले 6 महीना का डाटा देखा जाए तो 166 पूरे जिले में सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें 103 लोगों की मौत हो चुकी है ।
vo1 जमशेदपुर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने कई कारगर कदम उठाए हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में 19 जगहों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है ।और उस स्थानों में सड़क दुर्घटना में कमी है इसको लेकर उन जगहों को सुधारा जा रहा है जिसमें 10 जगहों को सुधार दिया गया है जबकि पांच जगहों मे डीपीआर बंद कर अप्रूवल के लिए गया हुआ है।
बाईट -दिनेश रंजन (डी टी ओ)
voफाईनल- वही सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जिला परिवहन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं जगह-जगह स्टिकर लगाकर लोगों को अपनी गाड़ियों को कम रफ्तार में चलाने का आग्रह किया जा रहा है।

अगर वाहन चालक गाड़ियों की अपने नियंत्रण मैं चलाएं तो निश्चय ही सड़क दुर्घटना में काफी कमी आएगी ईटीवी भारत आपसे आग्रह करता है कि अगर आप वाहन लेकर घर से बाहर निकलते हैं तो उस वाहन को अपने नियंत्रण में ही चलाएं क्योंकि घर में आपका कोई इंतजार कर रहा होता है।
रवि झा ,ई टी वी भारत


Body:जाने शहर के 19 ब्लैक स्पाॅट
स्थान थाना

1 .ट्यूब कंपनी गेट गोल चक्कर - बर्मामाइंस
2. एग्रीको लाइट सिग्नल - सिदगोङा
3 . कदमा - कदमा
4. भिलाई पहाड़ी विक्टर कैरियर के पास-- एमजीएम
5. पीपला हीरा चुनी मोर - एमजीएम
6 .बालिगुमा मिथिला मोटर के पास पुल के पास -एमजीएम 7.डिमना चौक गोल चक्कर --------एमजीएम
8.स्टेट माल रोड - साकची
9 गरम नाला - साकची
10, साकची मिनी बस स्टैंड - साकची
11 शीतला मंदिर से मानगो गोल चक्कर- साककी
12, टाटा हाता राजमार्ग नील डूंगरी के पास -सुंदर नगर
13,Rd टाटा गोल चक्कर ----------- गोलमुरी
14. गोलमुरी चौक ------------- गोलमुरी
15. मानगो चौक - मानगो
16. सोनारी एयरपोर्ट चौक - सोनारी
17. खासमहल से प्रखंड कार्यालय dbc- परसुडीह
18. ग्राम झरिया nh33 ----' बहारागोङा
19 हाता टाटा मेन रोड से तूरी पेट्रोल से तेतला तक - पोटका


Conclusion:month Total no total no grievous minor non
accident of detail injury injury injury
जनवरी 31 19 24 00 00
फरवरी 34 24 23 00 00
मार्च 23 12 25 07 01
अप्रैल 31 19 20 00 00
मई 21 13 17 02 03
जून 26 16 28 10 02
________________________________________________
कूल 166 103 137 19 06
________________________________________________
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.