जमशेदपुरः जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के आवासीय कार्यालय के उदघाटन के दौरान दूसरे दल के कई युवा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं काी जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर संगठन में स्वागत किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोरोना काल में नियम का पालन करते हुए संगठन को भी मजबूत करना है.
आपको बता दें कि कोरोना काल के में राजनीतिक गतिविधियां बंद हैं. जुगसलाई विधानसभा के मखदुमपुर की संकरी गलियों में पैदल चलकर स्वास्थ्य मंत्री आवासीय कार्यालय के उदघाटन में शरीक हुए है. इस दौरान दूसरे दल के कई युवा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए. जिनका जिला अध्यक्ष ने फूल माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नए सदस्यों को बधाई देते हुए बताया है कि कोरोना काल में नियम का पालन करना सबकी जिम्मेदारी है. वहीं पार्टी में संगठन के प्रति भी सबकी जिम्मेदारी है. जिसे मजबूत करने के लिए बिना किसी आयोजन के ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को संगठन में शामिल किया जा रहा है. क्योंकिं जान है तो जहान है.