जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में विक्रम सिंह नाम के होटल व्यवसाई को गोली मारने को पुलिस ने पकड़ लिया है. फरार आरोपी हरिओम सिंह उर्फ टुनटुन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि हरिओम सिंह के पास से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवाल्वर भी जब्त कर ली गई है. टुनटुन सिंह को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुरः पैसे के विवाद में होटल मालिक ने चलाई गोली, एक की मौत, आरोपी फरार
ये है पूरा मामला
2 मई की देर शाम जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित होटल एबी पैलेस में होटल मालिक हरिओम सिंह और विक्रम सिंह नाम के होटल व्यवसाई के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हरिओम सिंह विक्रम सिंह को गोली मारकर कर फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से मौजूद लोगों की पहचान की और फुटेज में टुनटुन सिंह को भागते हुए देखा गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टुनटुन के समधी राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इधर टुनटुन सिंह की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी .
कोलकाता जाने की फिराक में था
जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि टुनटुन सिंह सड़क मार्ग से कोलकाता जाने की फिराक में था. इस बीच लोकेशन मिलने पर मानगो डिमना रोड में घेराबंदी कर हरिओम सिंह उर्फ टुनटुन सिंह को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर ली गई. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए टुनटुन सिंह का मेडिकल कराकर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है. न्यायालय की अनुमति से रिमांड में लिया जाएगा.