ETV Bharat / state

जमशेदपुर के एक्सएलआरआइ में होमकमिंग कार्यक्रमः 200 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का हुआ जुटान - Xavier School Of Management

एक्सएलआरआइ में होमकमिंग 2022 का आयोजन (Homecoming Program In XLRI)किया गया. जिसमें विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

Homecoming Program In XLRI
Homecoming Program In XLRI
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 4:14 PM IST

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्थान एक्सएलआरआइ में होमकमिंग 2022 का आयोजन किया (Homecoming Program In XLRI) गया. जिसमें एक्सएलआरआइ के विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय होमकमिंग में एक्सएलआरआइ के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा और पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित की गई. वहीं पैनल डिस्कशन में विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिकता और आइक्यू का परिचय दिया. इस अवसर पर डांस, गाना के साथ ही नाटक का भी मंचन किया गया.

ये भी पढे़ं-XLRI में 66वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 497 विद्यार्थियों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट

10 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानितः इधर, शनिवार की शाम एक्सएलआरआइ (Xavier School Of Management)ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के 10 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग छह कैटेगरी में सम्मानित किया गया.

एल्यूमिनाइ संस्थान के ब्रांड अंबेसेडर होते हैंः इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं. वहीं, एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणवीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है. इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताये अपने दिनों को याद किया.

इन्हें मिला अलग-अलग कैटेगरी में अवार्डः वहीं चेयरमैन एंड एमडी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पुष्प जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (Alumni Award In XLRI) मिला. वहीं रिजनल मैनेजिंग डायरेक्टर हैनकेन एशिया के उदय शंकर सिन्हा को प्रैक्टिसिंग मैनेजर अवार्ड, इसी कैटेगरी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआर एंड सीएचआरओ हिंदुस्तान यूनिलीवर साउथ एशिया की अनुराधा राजदान को भी अवार्ड मिला. वहीं एकेडमिशियन कैटेगरी में थॉमस मार्शल प्रोफेसर ऑफ मार्केटिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पिटस्बर्ग की डॉ वनिता स्वामीनाथन को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, इसी कैटेगरी में विथमैन एडवाइजरी काउंसिल प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट एंड लाउरा जे के रवि धारवाड़कर को भी अवार्ड मिला. वहीं यंग अचीवर कैटेगरी में फाउंडर एंड प्रोडक्ट एचइए, डार्विनबॉक्स के चैतन्य पेड्डी को अवार्ड मिला. वहीं इंटरप्रेन्योर कैटेगरी में फाउंडर एंड सीइओ, होनासा कंजूमर प्रा. लि. के वरुण अलाघ को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं अलायड फील्ड सर्विस कैटेगरी में सीरियल इंटरप्रेन्योर के पीएन सुब्रह्मणयम, डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर इंडिया के विक्रम मिश्री, चेयरपर्सन सीआइइएल एचआर के पांडियाराजन को अवार्ड देकर सम्मानित किया है.

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्थान एक्सएलआरआइ में होमकमिंग 2022 का आयोजन किया (Homecoming Program In XLRI) गया. जिसमें एक्सएलआरआइ के विभिन्न बैच के करीब 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. दो दिवसीय होमकमिंग में एक्सएलआरआइ के सभी पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने अपने संस्थान के बदले स्वरूप को देखा और पुरानी यादों को ताजा किया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान बैच के विद्यार्थियों से बातें की. इस अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित की गई. वहीं पैनल डिस्कशन में विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिकता और आइक्यू का परिचय दिया. इस अवसर पर डांस, गाना के साथ ही नाटक का भी मंचन किया गया.

ये भी पढे़ं-XLRI में 66वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 497 विद्यार्थियों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट

10 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानितः इधर, शनिवार की शाम एक्सएलआरआइ (Xavier School Of Management)ऑडिटोरियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें संस्थान के 10 पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को अलग-अलग छह कैटेगरी में सम्मानित किया गया.

एल्यूमिनाइ संस्थान के ब्रांड अंबेसेडर होते हैंः इस अवसर पर डायरेक्टर फादर एस जॉर्ज ने कहा कि किसी भी संस्थान के एल्यूमिनाइ उसके ब्रांड अंबेसेडर होते हैं. वहीं, एल्यूमिनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष राणवीर सिन्हा ने कहा कि यह समारोह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए ऑस्कर की तरह है. इस अवसर पर सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने संस्थान में बिताये अपने दिनों को याद किया.

इन्हें मिला अलग-अलग कैटेगरी में अवार्डः वहीं चेयरमैन एंड एमडी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की पुष्प जोशी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड (Alumni Award In XLRI) मिला. वहीं रिजनल मैनेजिंग डायरेक्टर हैनकेन एशिया के उदय शंकर सिन्हा को प्रैक्टिसिंग मैनेजर अवार्ड, इसी कैटेगरी में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचआर एंड सीएचआरओ हिंदुस्तान यूनिलीवर साउथ एशिया की अनुराधा राजदान को भी अवार्ड मिला. वहीं एकेडमिशियन कैटेगरी में थॉमस मार्शल प्रोफेसर ऑफ मार्केटिंग यूनिवर्सिटी ऑफ पिटस्बर्ग की डॉ वनिता स्वामीनाथन को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, इसी कैटेगरी में विथमैन एडवाइजरी काउंसिल प्रोफेसर ऑफ मैनेजमेंट एंड लाउरा जे के रवि धारवाड़कर को भी अवार्ड मिला. वहीं यंग अचीवर कैटेगरी में फाउंडर एंड प्रोडक्ट एचइए, डार्विनबॉक्स के चैतन्य पेड्डी को अवार्ड मिला. वहीं इंटरप्रेन्योर कैटेगरी में फाउंडर एंड सीइओ, होनासा कंजूमर प्रा. लि. के वरुण अलाघ को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं अलायड फील्ड सर्विस कैटेगरी में सीरियल इंटरप्रेन्योर के पीएन सुब्रह्मणयम, डिप्टी नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर इंडिया के विक्रम मिश्री, चेयरपर्सन सीआइइएल एचआर के पांडियाराजन को अवार्ड देकर सम्मानित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.