ETV Bharat / state

एक्सएलआरआइ में 10-11 दिसंबर को होमकमिंग-22 मिलन समारोह, देश-विदेश के 250 पूर्ववर्ती छात्र लेंगे भाग - जमशेदपुर न्यूज

एक्सएलआरआइ में 10-11 दिसंबर को संस्थान के पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान (Homecoming 22 Meet Ceremony In XLRI) होगा. जिसमें देश-विदेश के तकरीबन 250 पूर्ववर्ती छात्र भाग लेंगे.

Homecoming 22 Meet Ceremony In XLRI
Homecoming 22 Meet Ceremony In XLRI
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 8:05 PM IST

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्था एक्सएलआरआइ में 10-11 दिसंबर को संस्थान के पूर्व छात्रों का जुटान होगा. होमकमिंग-22 मिलन समारोह के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के तकरीबन 250 पूर्ववर्ती छात्र भाग (Homecoming 22 Meet Ceremony In XLRI) लेंगे. समारोह में प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर संस्थान में जोर-शोर से तैयारी चल रही है.


ये भी पढे़ं-XLRI में 66वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 497 विद्यार्थियों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट

किसी एक पूर्ववर्ती छात्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगाः एक्सएलआरआइ प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष 1972 बैच का गोल्डेन जुबिली है. यही कारण है कि उक्त बैच के विद्यार्थियों की संख्या अधिक (Alumni Gathering In XLRI) होगी. साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 1980 व 1984 बैच के विद्यार्थियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार कार्यक्रम में पूर्व छात्रों में से किसी एक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इस वर्ष छह श्रेणी में पूर्व छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें लाइफटाइम अचीवमेंट, प्रैक्टिसिंग मैनेजर, एकेडमिशियन, यंग अचीवर, इंटरप्रेन्योर और अलायड फील्ड कैटेगरी के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे. एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा.

250 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान होगाः इस संबंध में एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जार्ज ने बताया कि इस होमकमिंग के दौरान करीब 250 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान (Gathering of Over 250 Alumni) होगा. दो साल कोविड की वजह से इस समारोह का आयोजन नहीं हो सका था.

पूर्व छात्र ही एक्सएलआरआइ के ब्रांड एंबेसेडरः वहीं संस्थान के निदेशक ने कहा कि पूर्व छात्र एक्सएलआरआइ (Xavier School of Management) के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इन्हीं से संस्थान की पूरे विश्व में अलग पहचान है. एलमुनी अवार्ड सेरेमनी के बाद शाम को एक्सएल बैंड की प्रस्तुति होगी. वहीं दूसरे दिन गोल्फ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांच का मजा पूववर्ती छात्र उठाएंगे. शाम को एक गेट-टू-गेदर होगा. जिसमें पूर्ववर्ती छात्र एक-दूसरे के साथ मिलकर संस्थान में बिताए गए दिनों की यादें साझा करेंगे.

जमशेदपुरः शहर की शैक्षणिक संस्था एक्सएलआरआइ में 10-11 दिसंबर को संस्थान के पूर्व छात्रों का जुटान होगा. होमकमिंग-22 मिलन समारोह के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के तकरीबन 250 पूर्ववर्ती छात्र भाग (Homecoming 22 Meet Ceremony In XLRI) लेंगे. समारोह में प्रतिष्ठित भूतपूर्व छात्र पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर संस्थान में जोर-शोर से तैयारी चल रही है.


ये भी पढे़ं-XLRI में 66वां दीक्षांत समारोह संपन्न, 497 विद्यार्थियों को मिला मेडल और सर्टिफिकेट

किसी एक पूर्ववर्ती छात्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगाः एक्सएलआरआइ प्रबंधन के अनुसार इस वर्ष 1972 बैच का गोल्डेन जुबिली है. यही कारण है कि उक्त बैच के विद्यार्थियों की संख्या अधिक (Alumni Gathering In XLRI) होगी. साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 1980 व 1984 बैच के विद्यार्थियों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. इस बार कार्यक्रम में पूर्व छात्रों में से किसी एक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा इस वर्ष छह श्रेणी में पूर्व छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा. इनमें लाइफटाइम अचीवमेंट, प्रैक्टिसिंग मैनेजर, एकेडमिशियन, यंग अचीवर, इंटरप्रेन्योर और अलायड फील्ड कैटेगरी के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे. एक्सएलआरआइ के पूर्व छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा.

250 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान होगाः इस संबंध में एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर फादर एस जार्ज ने बताया कि इस होमकमिंग के दौरान करीब 250 से अधिक पूर्ववर्ती विद्यार्थियों का जुटान (Gathering of Over 250 Alumni) होगा. दो साल कोविड की वजह से इस समारोह का आयोजन नहीं हो सका था.

पूर्व छात्र ही एक्सएलआरआइ के ब्रांड एंबेसेडरः वहीं संस्थान के निदेशक ने कहा कि पूर्व छात्र एक्सएलआरआइ (Xavier School of Management) के ब्रांड एंबेसेडर हैं. इन्हीं से संस्थान की पूरे विश्व में अलग पहचान है. एलमुनी अवार्ड सेरेमनी के बाद शाम को एक्सएल बैंड की प्रस्तुति होगी. वहीं दूसरे दिन गोल्फ प्रतियोगिता, क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांच का मजा पूववर्ती छात्र उठाएंगे. शाम को एक गेट-टू-गेदर होगा. जिसमें पूर्ववर्ती छात्र एक-दूसरे के साथ मिलकर संस्थान में बिताए गए दिनों की यादें साझा करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.