जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले खिलाड़ियों की आर्थिक और संशाधन कमी को देखते हुए एक सामाजिक संस्था ने 30 खिलाड़ियों का चयन किया है, जिन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और क्षेत्र के विधायक ने स्पोर्ट्स किट देकर उनका मनोबल बढ़ाया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा इलाका है, लेकिन क्षेत्र के नौजवान विधायक के मदद से यहां की तस्वीर बदलेगी.
इसे भी पढे़ं:- शहीद निर्मल महतो का मनाया गया 33वां शहादत दिवस, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि
स्वास्थ्य मंत्री ने ग्रामीणों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा है कि पोटका विधानसभा का ग्रामीण इलाका जो अभी भी पिछड़ा है, अब विधायक के जरिये क्षेत्र का विकास होगा. पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बताया कि क्षेत्र में खिलाड़ियों को पहचान बनाने के लिए काम किया जा रहा है, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देकर राज्य स्तर तक खेलाया जाएगा.