जमशेदपुरः रेड क्रॉस भवन(Red cross building) में रविवार को सामाजिक संगठन(Social organization) की ओर से रक्तदान शिविर(Blood donation camp) का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे और रक्तदान किया.
यह भी पढ़ेंःविश्व रक्तदाता दिवस की स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी बधाई, रक्तदान करने का किया आह्वान
स्वास्थ्य मंत्री(Health minister) ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. उन्होंने कहा कि हम चांद और मंगल पर पहुंच गए हैं, लेकिन रक्त का विकल्प नहीं बना पाए हैं. इंसान ही इंसान की जिंदगी को बचाता है. उन्होंने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के जरिये एक दूसरे की मदद की जा सकती है.
शिविर में पहुंचे भाजपा नेता
15 सौ रक्तदाताओं का लक्ष्य लेकर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर में विभिन्न राजनैतिक दल के नेता पहुंचे और रक्तदान किया. शिविर में भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह के अलावा कई स्थानीय नेता पहुंचे और रक्तदान किया. शिविर के आयोजक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और लोग पहुंचे हैं.
राज्य में रक्तदान को दिया जा रहा बढ़ावा
कोरोना काल में लोग रक्तदान नहीं कर रहे हैं. इससे अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो गई है. इससे जरूरतमंद मरीजों को खून नहीं मिल रहा है. ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त रहे. इसे लेकर राज्य में रक्तदान को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, ताकि प्रेरित होकर लोग रक्तदान करें. इसके साथ ही विश्व रक्तदान दिवस पर राज्य के छल मेडिकल कॉलेज में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट का शिलान्यास किया गया, ताकि राज्य में ब्लड की कमी नहीं हो सके.