जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार रात अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर निकले. इस दौरान शहर के कदमा स्थित मंदिर में आयोजित अखंड कीर्तन में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-बिना सुरक्षा गार्ड स्वास्थ्य मंत्री ने किया इलाके का दौरा, कहा-विधायक-मंत्री से ज्यादा बेटा बनने में खुशी
अखंड कीर्तन में हुए शामिल
जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शनिवार की देर शाम अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने निकले. इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना. इसके बाद कदमा स्थित शिव मंदिर में आयोजित अखंड कीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए और झाल बजाकर कीर्तन की. इस दौरान पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की.