ETV Bharat / state

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कराएंंगे 9 मंदिरों का जीर्णोद्धार, सोनारी के मंदिर से होगी शुरुआत - जमशेदपुर में बन्ना गुप्ता करेंगे 9 मंदिरों का जीर्णोद्धार

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता नवरात्रि के 9 दिन तक क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित 9 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे. कोरोना काल के कारण मंदिरों का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया था.

renovate 9 temples in jamshedpur
स्वास्थ्य मंत्री के समर्थक
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:58 AM IST

जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित 9 मंदिरों का नवरात्रि के 9 दिन में जीर्णोद्धार कराने का बीड़ा उठाया है. स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने बताया कि जीर्णोद्धार कराने की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन सोनारी स्थित मंदिर से की जाएगी.

आपसी सहयोग से उठाया जाएगा खर्च
स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने बताया है कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसके लिए 9 मंदिरों को चिन्हित किया गया है. समर्थकों ने बताया है कि इसकी शुरुआत सोनारी स्थित एक मंदिर से की जाएगी. 9 दिनों में कराए जाने वाले 9 मंदिरों के जीर्णोद्धार का खर्च आपसी सहयोग से उठाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बेरमो विधानसभा उपचुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 6 लोगों ने भरा पर्चा, अबतक 17 प्रत्याशी मैदान में

चुनाव के दौरान किया था फैसला
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक मनोज झा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बन्ना गुप्ता ने प्रचार-प्रसार के क्रम में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का फैसला किया था. चुनाव के बाद सरकार बनते ही कोरोना काल की शुरुआत हो गई, जिससे मंदिरों का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया था. अभी स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर क्षेत्र के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री ने अपने समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए पहल करने का निर्णय लिया है.

जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित 9 मंदिरों का नवरात्रि के 9 दिन में जीर्णोद्धार कराने का बीड़ा उठाया है. स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने बताया कि जीर्णोद्धार कराने की शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन सोनारी स्थित मंदिर से की जाएगी.

आपसी सहयोग से उठाया जाएगा खर्च
स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने बताया है कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में स्थित मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसके लिए 9 मंदिरों को चिन्हित किया गया है. समर्थकों ने बताया है कि इसकी शुरुआत सोनारी स्थित एक मंदिर से की जाएगी. 9 दिनों में कराए जाने वाले 9 मंदिरों के जीर्णोद्धार का खर्च आपसी सहयोग से उठाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- बेरमो विधानसभा उपचुनाव: नामांकन के अंतिम दिन 6 लोगों ने भरा पर्चा, अबतक 17 प्रत्याशी मैदान में

चुनाव के दौरान किया था फैसला
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक मनोज झा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान बन्ना गुप्ता ने प्रचार-प्रसार के क्रम में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मंदिरों का जीर्णोद्धार कराने का फैसला किया था. चुनाव के बाद सरकार बनते ही कोरोना काल की शुरुआत हो गई, जिससे मंदिरों का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया था. अभी स्थिति थोड़ी सामान्य होने पर क्षेत्र के विधायक और स्वास्थ्य मंत्री ने अपने समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए पहल करने का निर्णय लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.