जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की इलाज की सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मानगो क्षेत्र में अस्थाई कोविड अस्पताल की शुरुआत की है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 30 बेड वाला अस्थाई कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, जमशेदपुर में आईसीयू, एचडीयू और ऑक्सीजन युक्त 300 बेड वाला अस्पताल जल्द तैयार किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: कोरोना के चलते छोड़ दिया...नहीं तो जांच टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटता, जानिए किसने ऐसा कहा
मंत्री बन्ना गुप्ता अपने विधानसभा क्षेत्र में मानगो रोड नंबर 15 स्थित केरला पब्लिक स्कूल में अस्थाई कोविड अस्पताल की शुरुआत की है. 30 बेड वाले इस कोविड अस्पताल में सभी बेड के साथ ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, अस्पताल के 20 बेड में ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है. जबकि 10 बेड में ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर मशीन की व्यवस्था की गई है.
जमशेदपुर में जल्द तैयार होगा 300 ऑक्सीजन युक्त बेड का अस्पताल
बन्ना गुप्ता ने बताया कि मानगो में अस्थाई कोविड अस्पताल के खुलने से कोरोना संक्रमितों को काफी फायदा होगा, राज्य सरकार संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए प्रतिबद्ध है, जमशेदपुर में 150 आईसीयू बेड, 20 एचडीयू बेड और 300 ऑक्सीजन युक्त बेड का अस्पताल जल्द बनाया जाएगा. इस मौके पर सिविल सर्जन, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा कई डॉक्टर भी स्वास्थ्य मंत्री के साथ थे.