जमशेदपुर: शहर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 150वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह देश त्याग और बलिदान देने वालों का है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस व्यक्ति नहीं, एक विचारधारा हैं.
नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
आजादी की लड़ाई के दौरान 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' का नारा देने वाले और आजाद हिंद फौज का गठन करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 150वीं जयंती के अवसर पर जमशेदपुर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कदमा में नेताजी विचार मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने साकची आम बागान में नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
ये भी पढ़ें-कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, पराक्रम दिवस समारोह को करेंगे संबोधित
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह देश त्याग और बलिदान देने वालों का है. यह देश क्रांतिकारियों का है. देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले व्यक्ति को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं.