जमशेदपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर मानगो गांधी मैदान में बापू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक प्रेरणा दिवस है.
मूर्ति की खुद से की साफ-सफाई: जमशेदपुर दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मानगो गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थक मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मानगो स्थित गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा की खुद से साफ सफाई कर बापू को नमन किया है.
सफाईकर्मियों को मंत्री ने किया सम्मानित: वहीं गांधी मैदान स्थित मानगो निकाय द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सफाईकर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है. जाति धर्म के भेदभाव को मिटा कर मिलजुल कर रहने का संदेश दिया है.
आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत: मंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात में महात्मा गांधी के विचारों को उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि महात्मा गांधी अमीर गरीब और उच्च नीच के भेदभाव को नहीं मानते थे. महात्मा गांधी की सोच थी कि स्वच्छता से ही एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना की जा सकती है.