जमशेदपुर: कोरोना के तीसरे वेब को लेकर झारखंड सरकार एक्शन में है. इसी को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों से चाइल्ड केयर सेंटर के बारे में भी जानकारी ली.
सरकार पूरी तरह अलर्ट
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के मुताबिक राज्य सरकार ने पहले और दूसरे चरण में बेहतर प्रबंधन किया है. यही वजह है कि आज दूसरे राज्य के लोग झारखंड की सराहना करते हैं. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण को लेकर सरकारी पूरी तरह अलर्ट है और पूरी तैयारी कर ली गई है.
पीडियाट्रिक वार्ड में समुचित व्यवस्था
स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक तीसरे चरण में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए समुचित व्यवस्था की गई है जहां बच्चों के साथ मां भी रह सकती है. इसके अलावा पीडियाट्रिक डॉक्टरों के साथ अन्य डॉक्टरों का संपर्क कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि डेल्टा के 194, अल्फा के 29 और कप्पा के 29 सैंपल आए हैं. इसे लेकर हम चिंतित है लेकिन विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
विधानसभा क्षेत्र का होगा विकास
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए भी अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई है, जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त के अलावा प्रशासनिक अधिकारी और जुस्को के पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान बन्ना गुप्ता ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और विकास कार्यों को समय पर पूरा करने का आदेश दिया.
गरीबों का नहीं होगा विस्थापन
बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में दलमा जाने वाले मार्ग को विकसित किया जाएगा लेकिन इस दौरान सड़क किनारे बसे गरीब परिवारों को विस्थापित नहीं किया जाएगा. उन्होंने डिमना रोड के बीच बने चौड़े फुटपाथ के सौंदर्यीकरण की योजना के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि लोगों के वॉकिंग और बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वे क्षेत्र में रोजगार विकसित करने के लिए काम कर रहे हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा हमारे राजनीतिक साथी दुकानों को तोड़ने की अफवाह फैला रहे हैं लेकिन हमारी सरकार तोड़ने में नहीं बसाने में विश्वास रखती है.