जमशेदपुर: छठ महापर्व आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी छठ घाटों की साफ-सफाई शुरू हो गई है. जमशेदपुर में भी छठ घाटों की सफाई को लेकर नगर निकाय के पदाधिकारी के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के छठ घाट का दौरा किया. इस दौरान नगर निकाय के अधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: रिम्स में निरीक्षण के दौरान भड़के स्वास्थ्य मंत्री, जानिए निदेशक को क्या दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोनारी दोमुहानी छठ घाट, कदमा सती घाट, कदमा नील सरोवर छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को छठ घाटों की मरम्मत, सफाई कार्य, लाइटिंग, समतलीकरण, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम का निर्माण आदि करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा भी उन्होंने आवागमन के लिए सुगम रास्ता बनाने, सड़कों की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था करने, डेंजर जोन को चिह्नित कर बचाव के लिए आवश्यक तैयारी करने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने से संबंधित कार्यों की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा.
"बन्ना गुप्ता के रहते नहीं होगी कोई परेशानी": मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं और छठ वर्तियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए वे स्वयं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करेंगे. तैयारियों की समीक्षा के लिए जल्द ही जिला उपायुक्त के साथ बैठक की जायेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि सब कुछ बिना किसी रुकावट के किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना किसी कठिनाइयों के छठ की तैयारी करें. उनके भाई और बेटे बन्ना गुप्ता के रहते कोई किसी को कोई परेशानी नहीं होगी.