जमशेदपुरः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ऋतु मुखी के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने छात्रा के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें-छात्रा के कपड़े उतरवाने का मामला: आत्मदाह की कोशिश करने वाली ऋतु की मौत, टीएमएच की बढ़ाई गई सुरक्षा
जमशेदपुर दौरे पर आए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मंगलवार को साकची स्थित शारदा मणि गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा ऋतु मुखी के घर पहुंचे और छात्रा की मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाया. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मृतका की मां से भी बात की. उन्होंने कहा कि छात्रा को जिस तरह प्रताड़ित किया गया, वह निंदनीय है. इस मामले में संवैधानिक कार्रवाई हो रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि छात्रा के भाई को आउटसोर्सिंग पर नौकरी की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि छात्रा के पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है, परिवार का भरण पोषण उनकी मां ही करती है. स्वास्थ्य मंत्री ने भरोसा दिलाया कि परिवार कैसे इस परिस्थिति उबरे, इस पर भी मुख्यमंत्री से मिल कर विचार करेंगे. साथ ही मृतका की बहनों की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी.
क्या है पूरा मामलाः बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान उसे स्कूल की शिक्षिका को शक हुआ कि छात्रा नकल कर रही है. इसके बाद शिक्षिका छात्रा को दूसरे कमरे में ले गई और कपड़े उतरवाकर तलाशी ली (JAMSHEDPUR GIRL STUDENT CLOTHES TOOK OFF CASE). इससे आहत छात्रा घर पहुंची और खुद को कमरे में बंद कर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली. इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल लाया गया. इस मामले में परिजनों और स्थानीय बस्ती वालों ने 15 अक्टूबर को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया था और दोषी पर कार्रवाई की मांग की थी. बाद में आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इधर मामले में जिला उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर दिया था.
16 अक्टूबर को जिला उपायुक्त और एसडीएम पीड़ित छात्रा ऋतु से मिलने अस्पताल पहुंचे थे और ऋतु से मिलकर उसका हालचाल जाना था. उपायुक्त ने अस्पताल के चिकित्सकों से ऋतु के स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर जरूरी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया. हालांकि इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया.