जमशेदपुरः चक्रधरपुर रेल मंडल के मॉर्डर्न स्टेशन टाटानगर की खूबसूरती के लिए राष्ट्रीय हरित क्रांति योजना के तहत हैंगिंग गार्डन में 3 हजार पौधे लगाने का काम पूरा हो गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया है कि आने वाले दिनों में स्टेशन को और खूबसूरत बनाने की कई और योजनाओं को अमल में लाने की बात कही है. वहीं उन्होंने आम लोगों और निजी एजेंसियों से भी इसके लिए उनसे जुड़ने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-झारखंड की आदिवासी महिलाओं ने किया चाइनीज सामान का बहिष्कार, बनाए हैंडमेड हैंगिंग
पांच साल तक एजेंसी पौधों की करेगी देखभाल
रेलवे और निजी एजेंसी के बीच इस योजना के लिए 5 साल का अग्रीमेंट हुआ है. पूरे 5 साल तक एजेंसी हैंगिंग गार्डन का देखभाल करेगी और बदले में रेलवे एजेंसी को कमर्शियल प्रचार प्रसार के लिए एक सीमित क्षेत्र उपलब्ध कराया गया है. चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में कोई भी संगठन या निजी एजेंसी रेलवे से सम्पर्क कर इस तरह के काम में सहयोग कर सकती है.