जमशेदपुरः जिले के मानगो थाना क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की महिला सदस्य के अवैध संबंध के कारण महिला परिवार को प्रताड़ित कर रही है, इससे परेशान होकर परिवार के सदस्या न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे. पुलिस मुख्यालय पहुंचे बेटे ने बताया कि उसकी मां का किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने के कारण मां, दादी और उसकी पत्नी को प्रताड़ित करती है. जमशेदपुर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती में रहने वाला प्रेम दीक्षित अपनी बूढ़ी दादी और पत्नी, बच्चे के साथ अपनी मां के रवैये से परेशान होकर न्याय की गुहार लगाने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचा.
क्या है पूरा मामला
मानगो के रहने वाले प्रेम दीक्षित ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसके पिता के निधन होने के कुछ दिन बाद उसकी मां डोला देवी का व्यवहार बदलने लगा आये दिन वो उसकी दादी और उसकी पत्नी को प्रताड़ित करने लगी. साथ ही मारपीट करने लगी और दादी को खाना भी नहीं देती थी. प्रेम ने बताया कि इस दौरान पता चला कि उसकी मां का पड़ोस के ही रहने वाले एक ट्रक चालक के साथ अवैध सम्बन्ध हैं इस मामले में मां को और पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति को काफी समझाने का प्रयास किया गया लेकिन वो नहीं मानी उल्टा दादी के साथ उसकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसके बाद एमजीएम अस्पताल में इलाज कराकर मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी गई.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, कोरोना को लेकर किया गया जागरूक
वहीं, इस मामले में पुलिस ने घरेलू विवाद बताकर आपस में सुलझाने को कहा है, लेकिन लगातार डोला दीक्षित द्वारा परिवार को प्रताड़ित करने पर पूरा परिवार न्याय की गुहार लगाने पुलिस मुख्यालय पहुंचा है. प्रेम दीक्षित ने बताया कि अपनी मां के खिलाफ कहने में शर्म आ रही है लेकिन पूरा परिवार ना बिखरे इसके लिए प्रशासन से इंसाफ के लिए आए हैं.