जमशेदपुरः रविवार को साकची स्थित रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्टूडेंट छात्रावास का उद्घाटन राज्यपाल द्रोपद्री मुर्मू ने फीता काट कर किया. रामकृष्ण मिशन संस्था की पहल पर रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत इस छात्रावास का निर्माण कराया है. इस छात्रावास का निर्माण करीब दो करोड़ की लागत से कराया गया है. इस छात्रावास में करीब 120 छात्र के रहने की व्यवस्था है. हालांकि यह छात्रावास वर्ष 2020 में ही बनकर तैयार हो गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका था.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू का खूंटी दौरा आज, ढुकु सामूहिक विवाह में वर-वधू को देंगी आशीर्वाद
संस्था समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण
राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि रामकृष्ण मिशन संस्था समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण काम करती है, यह सराहनीय कदम है. राज्यपाल ने रामकृष्ण मिशन संस्था से रक्तदान शिविर लगाने की भी अपील की. उन्होंने इस दौरान रेलवे विकास निगम लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत इस प्रकार के किए जा रहे कार्यों की भी तारीफ की.
इस कार्यक्रम में रेलवे विकास निगम लिमिटेड के सीएमडी प्रदीप गौर, डायरेक्टर ऑपरेशन राजेश प्रसाद, रेलवे विकास निगम लिमिटेड के मनोज खां और रेलवे विकास निगम लिमिटेड के डिप्टी जीएम ललितेश कुमार के अलावा कोल्हान के आयुक्त मनीष रजंन, कोल्हान के डीआईजी राजीव रजंन, चक्रधरपुर के डीआरएम, पूर्वी सिहभूम जिले के उपायुक्त सूरज कुमार और सिटी एसपी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.