ETV Bharat / state

गोल्डन बेबी लीगः सुपर स्टार्स और एलपीएस सुनामी एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला, परिणाम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर - पूर्वी सिंहभूम न्यूज

जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलरों का कमाल जारी है. अंडर -13 वर्ग में सुपर स्टार्स और एलपीएस सुनामी एफसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. अन्य श्रेणियों में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-June-2023/jh-eas-02-golden-baby-leage-rc-jh10004_04062023153344_0406f_1685873024_1033.jpg
Football Tournament In Jamshedpur
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 7:06 PM IST

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड गोल्डन बेबी लीग के अंडर -13 वर्ग में खेले गए मैच में सुपर स्टार्स और एलपीएस सुनामी एफसी की टीमों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. मुकाबला 2-2 से ड्रा पर खत्म हुआ. टूर्नामेंट का 15वां वीकेंड कई मैचों का गवाह बना, लेकिन भीषण गर्मी में भी खिलाड़ियों में गजब का जुनून देखा गया. जहां दोनों टीमों में से कोई भी खुद को बेहतर साबित नहीं कर सकी और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलर्स का कमाल, अंडर-5 वर्ग में सागर स्टार ने लोयोला टिक टॉक को 8-0 से दी मात

टीमों को 13 श्रेणियों में किया गया है विभाजितः झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है. जहां शहर भर के बच्चों को अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके और स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान बच्चों को खेल से जोड़ा जा सके.

रविवार को 243 बच्चे हुए शामिलः रविवार को बेबी लीग में कुल 243 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान टाटा स्टील के खेल विभाग के गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे. जिसमें टाटा स्टील के खेल प्रमुख हेमंत गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच और टाटा स्टील हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक शामिल थे. इस दौरान टाटा स्टील के खेल विभाग के सदस्यों ने मैच के पहले बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया.

अंडर-09 वर्ग में कुल 59 बच्चों ने लिया भागः इस सप्ताह अंडर-9 वर्ग में सबसे अधिक छात्रों की संख्या देखी गई. क्योंकि 59 छात्रों ने इस वर्ग में भाग लिया. जबकि अंडर-11 वर्ग में 58, अंडर-13 वर्ग में 58, अंडर-7 वर्ग में 42 और अंडर-5 वर्ग में 26 छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान अंडर-5, अंडर-9 और अंडर-7 वर्ग के बच्चों ने चार-चार मैच खेले. जबकि अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के बच्चों ने तीन-तीन मैच खेले.

इस सप्ताह बेबी लीग के परिणाम इस प्रकार हैं

  1. अंडर-5 श्रेणी: सागर स्टार 8-1 बार्बी गर्ल्स एफसी
  2. अंडर-5 श्रेणी: थ्री स्टार 7-2 मार्डी एंजल्स
  3. अंडर-5 श्रेणी: वीर स्टार 2-4 गर्ल्स यूनाइटेड
  4. अंडर-5 श्रेणी: टारगेट FC 0-0 वकंडा की सेना
  5. अंडर-7 श्रेणी: फाइटिंग डक 0-6 JPS जगुआर
  6. अंडर-7 श्रेणी: रोलिंग थंडर 0-4 विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स
  7. अंडर-7 श्रेणी: यंग गन्स 1-1 सेवन स्टार
  8. अंडर-7 श्रेणी: झारखंड टाइगर्स 7-1 PJP U7
  9. अंडर-9 श्रेणी: जर्मन XI 5-0 PJP रिबेल गर्ल्स
  10. अंडर-9 श्रेणी: मेसी एफसी 3-1 पीजेपी लिटिल स्टार्स
  11. अंडर-9 श्रेणी: माउंटेन लायंस 6-1 रिटर्न बैक 49
  12. अंडर-9 श्रेणी: JPS जूनियर्स 1-5 विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स U9
  13. अंडर-11 श्रेणी: JMS यूनाइटेड 2-0 LPS साइक्लोन FC
  14. अंडर-11 श्रेणी: रौनक एफसी 6-4 सीआर नंबर 7
  15. अंडर-11 श्रेणी: सरना फाइटर्स FC 5-0 बिस्वजीत मणिमेला टाइगर्स U11
  16. अंडर-13 श्रेणी: डोबो एफसी 6-1 थंडर एफसी
  17. अंडर-13 श्रेणी: लायन हार्ट 2-2 जायंट ईगल्स
  18. अंडर-13 श्रेणी: सुपर स्टार 2-2 एलपीएस सुनामी एफसी

जमशेदपुर: शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड गोल्डन बेबी लीग के अंडर -13 वर्ग में खेले गए मैच में सुपर स्टार्स और एलपीएस सुनामी एफसी की टीमों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया. मुकाबला 2-2 से ड्रा पर खत्म हुआ. टूर्नामेंट का 15वां वीकेंड कई मैचों का गवाह बना, लेकिन भीषण गर्मी में भी खिलाड़ियों में गजब का जुनून देखा गया. जहां दोनों टीमों में से कोई भी खुद को बेहतर साबित नहीं कर सकी और मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ.

ये भी पढ़ें-Jamshedpur News: गोल्डन बेबी लीग में नन्हें फुटबॉलर्स का कमाल, अंडर-5 वर्ग में सागर स्टार ने लोयोला टिक टॉक को 8-0 से दी मात

टीमों को 13 श्रेणियों में किया गया है विभाजितः झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (जेएफए) और झारखंड स्पोर्टिंग एसोसिएशन (जेएसए) के साथ मिलकर जमशेदपुर एफसी 10 महीने तक चलने वाले जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग 2023 के दूसरे संस्करण का आयोजन कर रही है. जहां शहर भर के बच्चों को अंडर-5, अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-13 श्रेणियों में विभाजित किया गया है. 10 महीने तक चलने वाला यह टूर्नामेंट हर रविवार सुबह जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में आयोजित किया जाता है, ताकि बच्चों के विकास को और बढ़ावा दिया जा सके और स्कूल के समय के बाद वीकेंड के दौरान बच्चों को खेल से जोड़ा जा सके.

रविवार को 243 बच्चे हुए शामिलः रविवार को बेबी लीग में कुल 243 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान टाटा स्टील के खेल विभाग के गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे. जिसमें टाटा स्टील के खेल प्रमुख हेमंत गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच और टाटा स्टील हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख कोच डॉ हसन इमाम मल्लिक शामिल थे. इस दौरान टाटा स्टील के खेल विभाग के सदस्यों ने मैच के पहले बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया.

अंडर-09 वर्ग में कुल 59 बच्चों ने लिया भागः इस सप्ताह अंडर-9 वर्ग में सबसे अधिक छात्रों की संख्या देखी गई. क्योंकि 59 छात्रों ने इस वर्ग में भाग लिया. जबकि अंडर-11 वर्ग में 58, अंडर-13 वर्ग में 58, अंडर-7 वर्ग में 42 और अंडर-5 वर्ग में 26 छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान अंडर-5, अंडर-9 और अंडर-7 वर्ग के बच्चों ने चार-चार मैच खेले. जबकि अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग के बच्चों ने तीन-तीन मैच खेले.

इस सप्ताह बेबी लीग के परिणाम इस प्रकार हैं

  1. अंडर-5 श्रेणी: सागर स्टार 8-1 बार्बी गर्ल्स एफसी
  2. अंडर-5 श्रेणी: थ्री स्टार 7-2 मार्डी एंजल्स
  3. अंडर-5 श्रेणी: वीर स्टार 2-4 गर्ल्स यूनाइटेड
  4. अंडर-5 श्रेणी: टारगेट FC 0-0 वकंडा की सेना
  5. अंडर-7 श्रेणी: फाइटिंग डक 0-6 JPS जगुआर
  6. अंडर-7 श्रेणी: रोलिंग थंडर 0-4 विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स
  7. अंडर-7 श्रेणी: यंग गन्स 1-1 सेवन स्टार
  8. अंडर-7 श्रेणी: झारखंड टाइगर्स 7-1 PJP U7
  9. अंडर-9 श्रेणी: जर्मन XI 5-0 PJP रिबेल गर्ल्स
  10. अंडर-9 श्रेणी: मेसी एफसी 3-1 पीजेपी लिटिल स्टार्स
  11. अंडर-9 श्रेणी: माउंटेन लायंस 6-1 रिटर्न बैक 49
  12. अंडर-9 श्रेणी: JPS जूनियर्स 1-5 विश्वजीत मणिमेला टाइगर्स U9
  13. अंडर-11 श्रेणी: JMS यूनाइटेड 2-0 LPS साइक्लोन FC
  14. अंडर-11 श्रेणी: रौनक एफसी 6-4 सीआर नंबर 7
  15. अंडर-11 श्रेणी: सरना फाइटर्स FC 5-0 बिस्वजीत मणिमेला टाइगर्स U11
  16. अंडर-13 श्रेणी: डोबो एफसी 6-1 थंडर एफसी
  17. अंडर-13 श्रेणी: लायन हार्ट 2-2 जायंट ईगल्स
  18. अंडर-13 श्रेणी: सुपर स्टार 2-2 एलपीएस सुनामी एफसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.