ETV Bharat / state

जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मशीन से घिस देते थे पुराना नंबर

जमशेदपुर पुलिस ने बाइक चुरा प. बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके और साथियों की तलाश की जा रही है. आरोपी चोरी की बाइक पर नया नंबर भी डाल देते थे.

Gang selling bike in Bengal after stealing from Jamshedpur busted
जमशेदपुर में बाइक चुरा बंगाल में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Aug 2, 2022, 10:08 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर पुलिस ने बोड़ाम, पटमदा और कमलपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर इंजन नम्बर बदल कर पड़ोसी राज्य प. बंगाल में बेचते थे. इनके बाकी साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 11 मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिल के निकाले हुए इंजन बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिहार ले जाने की थी योजना


गौरतलब है कि शहर में चेन छिनतई, मोटरसाइकिल की चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाई गई है. टीम में डीएसपी, इंपेक्टर के अलावा दरोगा रैंक के अधिकारी शामिल हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा के रहने वाले दीपक कुमार महतो ने बाइक चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया था. बाइक की चोरी कटिन बाजार चौक से हुई थी. इस मामले की जांच के क्रम में ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में एक चोर की गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य साथियों का पता चला और छापामारी कर कुल तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल और निकाले हुए 2 इंजन और एक ग्राइंडर मशीन बरामद किया गया है, जिससे वे इंजन नम्बर को घिस कर नया नम्बर पंच करते थे.

साथियों की गिरफ्तारी की कोशिशः एसएसपी ने बताया कि तीनों अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर चोर हैं, इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी इनके द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी की गई है. मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से सटे प. बंगाल में कम कीमत पर बिना कागजात के बेच दिया करते थे .


चोरी की बाइक पर नया नंबरः एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कमलपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव का सुभाष गोराई चोरी की मोटरसाइकिल रिसीव करता था, कमलपुर के चरकपाथर गांव का सुबोध कुमार महतो उर्फ पिंटू महतो और बोड़ाम भुला गांव का बृहस्पति गोराई साथ देते थे. इसमें सुबोध की अपनी दुकान है, दुकान में ही रखकर वो चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का काम करता था. सुभाष और बृहस्पति मिलकर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट और इंजन नंबर बदलने का काम करते थे. साथ ही उसपर फर्जी नंबर भी लगाने का काम करते थे. तीनों ने गैंग के सभी सदस्यों का नाम भी पुलिस को बता दिया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जमशेदपुरः जमशेदपुर पुलिस ने बोड़ाम, पटमदा और कमलपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर इंजन नम्बर बदल कर पड़ोसी राज्य प. बंगाल में बेचते थे. इनके बाकी साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के 11 मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिल के निकाले हुए इंजन बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, बिहार ले जाने की थी योजना


गौरतलब है कि शहर में चेन छिनतई, मोटरसाइकिल की चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाई गई है. टीम में डीएसपी, इंपेक्टर के अलावा दरोगा रैंक के अधिकारी शामिल हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 25 जुलाई को कमलपुर थाना क्षेत्र के बांगुड़दा के रहने वाले दीपक कुमार महतो ने बाइक चोरी का मामला थाने में दर्ज कराया था. बाइक की चोरी कटिन बाजार चौक से हुई थी. इस मामले की जांच के क्रम में ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामले में एक चोर की गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य साथियों का पता चला और छापामारी कर कुल तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर चोरी की 11 मोटरसाइकिल और निकाले हुए 2 इंजन और एक ग्राइंडर मशीन बरामद किया गया है, जिससे वे इंजन नम्बर को घिस कर नया नम्बर पंच करते थे.

साथियों की गिरफ्तारी की कोशिशः एसएसपी ने बताया कि तीनों अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर चोर हैं, इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में भी इनके द्वारा मोटरसाइकिल की चोरी की गई है. मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद ग्रामीण क्षेत्र से सटे प. बंगाल में कम कीमत पर बिना कागजात के बेच दिया करते थे .


चोरी की बाइक पर नया नंबरः एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कमलपुर थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव का सुभाष गोराई चोरी की मोटरसाइकिल रिसीव करता था, कमलपुर के चरकपाथर गांव का सुबोध कुमार महतो उर्फ पिंटू महतो और बोड़ाम भुला गांव का बृहस्पति गोराई साथ देते थे. इसमें सुबोध की अपनी दुकान है, दुकान में ही रखकर वो चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का काम करता था. सुभाष और बृहस्पति मिलकर मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट और इंजन नंबर बदलने का काम करते थे. साथ ही उसपर फर्जी नंबर भी लगाने का काम करते थे. तीनों ने गैंग के सभी सदस्यों का नाम भी पुलिस को बता दिया है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.