जमशेदपुर: शहर के उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत के ग्रामीण में जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी गदड़ा-तुपुडांग तक सड़क निर्माण नहीं हुआ है. जिससे नाराज होकर ग्रामीण अंदोलन करने जा रहे हैं. उसी के तहत गुरूवार को उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत के ग्रामीणों ने उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला को अल्टीमेटन देते हुए कहा गया है कि इस मामले में जिला प्रशासन महीने के अंत तक कोई फैसला नहीं लेगी तो एक अप्रैल से उक्त स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे जाएंगे.
ये भी देखें- लातेहारः शौचालय निर्माण में भारी धांधली, रिश्वत लेते प्रखंड कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार
इस संबंध में उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत के उपमुखिया बिरजू पात्रों ने कहा कि गदड़ा से तुपुडांग सड़क बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है, लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया हैं. विधानसभा चुनाव के पूर्व ग्रामसभा कर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि उस सड़क को जल्द बना दिया जाएगा, लेकिन चुनाव खत्म के साथ सरकार बन गई हैं. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए ग्रामीणों ने फैसला लिया कि जिला प्रशासन इस महीने के अंत तक सड़क नहीं बनाती है तो एक अप्रैल से सारे ग्रामीण धरने पर बैठेंगे.