जमशेदपुर: शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी के मद्देनजर बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के जिला पार्षद की ओर से कोरोना जांच के लिए 16वां जांच शिविर लगाया गया है, जहां क्षेत्र की आम जनता के अलावा दुकानदारों ने अपना कोरोना जांच करवाया है.
यह भी पढ़ेंः हवा में जहर घोल रहे अवैध रूप से चल रहे स्टोन क्रशर, नियमों को ताक पर रख हो रहा काम
मरीजों की संख्या में इजाफा
बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के जिला पार्षद किशोर यादव के बताया कि जमशेदपुर मे कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शहरी इलाके के अलावा अर्बन क्षेत्र में रहने वाले संक्रमित पाए जा रहे है, जबकि ग्रामीण इलाके में जागरूकता के कारण कम संख्या में कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग जगहों पर कैंप लगाकर निशुल्क जांच किया जा रहा है. इस मुहिम में पंचायत प्रतिनिधि अपना सहयोग देते हुए अपने पंचायत इलाके में कोरोना जांच के लिए लगातार शिविर लगा रहे हैं. बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के जिला पार्षद किशोर यादव के बताया है कि पंचायत क्षेत्र को कोरोना मुक्त करने का संकल्प लेकर जनता को जागरूक कर निशुल्क जांच शिविर लगाया जा रहा है. एक मुहिम के तहत इस अभियान को चलाया जा रहा है, जिससे आम जनता और उनका परिवार सुरक्षित रह सके.