ETV Bharat / state

करोड़ों रुपए की ठगी कर, आरोपी फरार, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - East Singhbhum news

जमशेदपुर में शहर के कई लोगों ने पांच सालो में रुपए डबल करने तथा एक प्लॉट के एग्रीमेंट कराने के नाम पर एक बिल्डर को चालीस करोड़ रुपए से ज्यादा दिए थे. साकची, टेल्को, जुगसलाई, बिस्टुपुर,समेत शहर के दो सौ लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी फरार हो गया है. पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है.

Fraud of crores in East Singhbhum
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:59 PM IST

जमशेदपुर: शहर के कई लोगों ने पांच सालो में रुपए डबल करने तथा एक प्लॉट के एग्रीमेंट कराने के नाम पर एक बिल्डर को चालीस करोड़ रुपए से ज्यादा दिए थे. पैसे लेते ही बिल्डर की ओर से संचालित कंपनी और दफ्तर बन्द हो चुके है.

दरअसल साकची थाना क्षेत्र स्थित काशीडीह स्ट्रेट माइल रोड पर्ल हाउस में ग्रेट इंडिया प्रोजेक्ट कंपनी ने इन लोगों से ठगी की है. ठगी करने के दौरान ग्रेट इंडिया कंपनी में लोगों की आवाजाही होती थी. इसके कारण कंपनी में पिछले एक साल से ताला लटका पड़ा है. पीड़ित फिरोज ने बताया कि कंपनी में एक साथ कई लोगों का एग्रीमेंट किए जाता था.

कंपनी की ओर से मार्केट में एजेंट रखे गए थे. ग्रेट इंडिया प्रोजेक्ट कंपनी में एक साथ मोटी रकम जमा करने के बाद पांच साल में दोगुना रुपए और साथ में शहर में प्लॉट देने का झांसा देते थे.

ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, हजारीबाग में निकाली गई विशाल रथयात्रा

जाल में आम लोगों को फंसाने के बाद कंपनी के दफ्तर पर ताला लटका लगा है. कंपनी में मिनिमम एक लाख रुपए और अधिकतम पचीस लाख रुपए इंवेस्ट किए जाते थें. सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी डॉ एम० तमिल वणन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. फ़िरोज ने बताया कि आरोपी बरकतउल्ला, उसके भाई अब्दुल्ला, तथा उनके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

जमशेदपुर: शहर के कई लोगों ने पांच सालो में रुपए डबल करने तथा एक प्लॉट के एग्रीमेंट कराने के नाम पर एक बिल्डर को चालीस करोड़ रुपए से ज्यादा दिए थे. पैसे लेते ही बिल्डर की ओर से संचालित कंपनी और दफ्तर बन्द हो चुके है.

दरअसल साकची थाना क्षेत्र स्थित काशीडीह स्ट्रेट माइल रोड पर्ल हाउस में ग्रेट इंडिया प्रोजेक्ट कंपनी ने इन लोगों से ठगी की है. ठगी करने के दौरान ग्रेट इंडिया कंपनी में लोगों की आवाजाही होती थी. इसके कारण कंपनी में पिछले एक साल से ताला लटका पड़ा है. पीड़ित फिरोज ने बताया कि कंपनी में एक साथ कई लोगों का एग्रीमेंट किए जाता था.

कंपनी की ओर से मार्केट में एजेंट रखे गए थे. ग्रेट इंडिया प्रोजेक्ट कंपनी में एक साथ मोटी रकम जमा करने के बाद पांच साल में दोगुना रुपए और साथ में शहर में प्लॉट देने का झांसा देते थे.

ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, हजारीबाग में निकाली गई विशाल रथयात्रा

जाल में आम लोगों को फंसाने के बाद कंपनी के दफ्तर पर ताला लटका लगा है. कंपनी में मिनिमम एक लाख रुपए और अधिकतम पचीस लाख रुपए इंवेस्ट किए जाते थें. सोमवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी डॉ एम० तमिल वणन से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. फ़िरोज ने बताया कि आरोपी बरकतउल्ला, उसके भाई अब्दुल्ला, तथा उनके परिवार वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.