ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, गंगा मेमोरियल अस्पताल में मरियम का मुफ्त में हुआ ऑपरेशन

एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. चाईबासा सदर अस्पताल में 4 वर्षीय बच्ची की बिना हड्डी बैठाए प्लास्टर किए जाने के मामले में मीडिया में खबर आने के बाद चाईबासा जिला प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने तत्काल जमशेदपुर के गंगा मेमोरियल अस्पताल में बच्ची का सफल ऑपरेशन कराया.

गंगा मेमोरियल अस्पताल में मरियम
author img

By

Published : May 18, 2019, 7:33 PM IST

जमशेदपुर: मंझारी अंतर्गत चीमिसाई निवासी दनियाल चंपिया की 4 साल की बेटी मरियम चंपिया का पिछले 20 अप्रैल को मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर टूट गया था. जिसके बाद ग्रामीण दनियाल चंपिया अपनी बेटी को सदर अस्पताल चाईबासा लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करा कर बच्ची का प्लास्टर कर दिया, लेकिन एक महीने बाद भी बच्ची की हड्डी नहीं जुड़ सकी. जिस पर परिजनों ने अस्पताल से बाहर निजी क्लीनिक में बच्ची के पैर का एक्स रे करवाया, जिसमें पता चला कि डॉक्टरों ने बिना हड्डी बैठाए ही प्लास्टर कर दिया.

देखे पूरा वीडियो

ईटीवी भारत में समाचार प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद डीसी ने संज्ञान में लेते हुए डीडीसी आदित्य रंजन को निर्देश दिया कि इस बच्ची का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कराया जाए. डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और निर्देशानुसार बच्ची मरियम की जमशेदपुर के गंगाधर अस्पताल भेजवाकर ऑपरेशन करवाया.

ऑपेरशन होने के बाद मरियम के पिता दानियल चांपिया काफी खुश दिखे उन्होंने इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक ने ईटीवी भारत की टीम को इस सफल प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. प्रारंभिक इलाज के होने से भी बच्ची को लाभ नहीं मिल पाया था. डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि इलाज के लिए घर वालों के पास पैसे नहीं थे. चाईबासा से जमशेदपुर आने-जाने के लिए किराया के साथ भोजन खर्च के लिए भी अस्पताल के संचालकों ने जिम्मेदारी उठाई.

बहरहाल मीडिया में खबर आने के बाद चाईबासा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बच्ची के परिजन और जमशेदपुर के डॉक्टरों की ने भी ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद दिया. ईटीवी भारत इस तरह के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आम लोगों की आवाज हमेशा से ही उठाता रहा है.

जमशेदपुर: मंझारी अंतर्गत चीमिसाई निवासी दनियाल चंपिया की 4 साल की बेटी मरियम चंपिया का पिछले 20 अप्रैल को मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर टूट गया था. जिसके बाद ग्रामीण दनियाल चंपिया अपनी बेटी को सदर अस्पताल चाईबासा लेकर आया. जहां डॉक्टरों ने एक्स-रे करा कर बच्ची का प्लास्टर कर दिया, लेकिन एक महीने बाद भी बच्ची की हड्डी नहीं जुड़ सकी. जिस पर परिजनों ने अस्पताल से बाहर निजी क्लीनिक में बच्ची के पैर का एक्स रे करवाया, जिसमें पता चला कि डॉक्टरों ने बिना हड्डी बैठाए ही प्लास्टर कर दिया.

देखे पूरा वीडियो

ईटीवी भारत में समाचार प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद डीसी ने संज्ञान में लेते हुए डीडीसी आदित्य रंजन को निर्देश दिया कि इस बच्ची का ऑपरेशन सफलता पूर्वक कराया जाए. डीडीसी आदित्य रंजन ने इस पूरी प्रक्रिया की खुद मॉनिटरिंग की और निर्देशानुसार बच्ची मरियम की जमशेदपुर के गंगाधर अस्पताल भेजवाकर ऑपरेशन करवाया.

ऑपेरशन होने के बाद मरियम के पिता दानियल चांपिया काफी खुश दिखे उन्होंने इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया.

गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक ने ईटीवी भारत की टीम को इस सफल प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. प्रारंभिक इलाज के होने से भी बच्ची को लाभ नहीं मिल पाया था. डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि इलाज के लिए घर वालों के पास पैसे नहीं थे. चाईबासा से जमशेदपुर आने-जाने के लिए किराया के साथ भोजन खर्च के लिए भी अस्पताल के संचालकों ने जिम्मेदारी उठाई.

बहरहाल मीडिया में खबर आने के बाद चाईबासा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बच्ची के परिजन और जमशेदपुर के डॉक्टरों की ने भी ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद दिया. ईटीवी भारत इस तरह के संवेदनशील मुद्दों को लेकर आम लोगों की आवाज हमेशा से ही उठाता रहा है.

Intro:एंकर--चाईबासा चार वर्षीय बच्ची मरियम चंपिया की मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर की हड्डी टूट गई थी.चाईबासा के सदर अस्पताल में मरियम की हड्डी बैठाए बिना प्लास्टर कर दिया गया था.जिसके बाद प्रशासन ने सख्त क़दम उठाए।ईटीवी भारत की खबर के असर पर मरियम के पैर की हड्डी का सफल ऑपेरशन लौहनगरी के गंगा मेमोरियल अस्पताल में किया गया ।देखिए एक रिपोर्ट ।


Body:वीओ1--चिमीसाई निवासी दनीयल चंपिया की चार साल की बेटी मरियम चंपिया की 20 अप्रैल को चाईबासा के चौंथा नदी के सामने मोटरसाइकिल से धक्का लगने की वजह से पैर की हड्डी टूट गई थी.जिसके बाद सदर अस्पताल चाईबासा में डॉक्टरों ने एक्सरे-करा कर बच्ची का प्लास्टर कर दिया था.लेकिन एक महीने के बाद भी बच्ची के पैर की हड्डी नहीं जुटा सकी.ईटीवी भारत की खबर के असर पर जमशेदपुर के गंगा मेमोरियल अस्पताल में शुक्रवार 18 मई को मरियम के पैर की हड्डी का सफल ऑपेरशन किया गया।गंगा मेमोरियल अस्पताल में बेटी का ऑपरेशन सफल पूर्वक किया गया है.ये ईलाज मुफ्त में किया गया है।दो दिनों के बाद अस्पताल से बेटी को घर ले जा सकेंगे.
बाइट--दनीयल चंपिया(मरियम के पिता)
वीओ2--गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक ने ईटीवी भारत की टीम को इस सफल प्रयास के लिए धन्यवाद दिया।प्रारंभिक ईलाज के होने से भी बच्ची को लाभ नहीं मिल पाया था.डॉक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया ईलाज के लिए घर वालों के पास पैसे नहीं थें.चाईबासा से जमशेदपुर आने जाने के लिए किराया के साथ भोजन के लिए भी अस्पताल के संचालकों ने जिम्मेदारी उठाई.ऑपेरशन होने के बाद घर वाले काफी खुश हैं।
बाइट--डॉक्टर नागेंद्र सिंह(गंगा मेमोरियल अस्पताल के संचालक)








Conclusion:बहरहाल मीडिया में खबर आने के बाद चाईबासा के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ--साथ जमशेदपुर के डॉक्टरों की टीम ने ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद दिया।भविष्य में ईटीवी भारत की टीम जन-सरोकार से जुड़े मुद्दे उठाती रहेगी।ये है एक कुशल पत्रारिता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.