ETV Bharat / state

जमशेदपुरः कोरोना से चार लोगों की मौत, एक्टिव केस की संख्या हुई 1,816

author img

By

Published : Aug 10, 2020, 3:08 PM IST

जमशेदपुर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण से चार लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 1,816 पहुंच गई है. वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 85 पहुंच गया है.

जामशेदपुर खबर
जामशेदपुर में कोरोना संक्रमण के कारण चार व्यक्तियों की मौत हो गई.

जमशेदपुर: जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. सोमवार को कोरोना संक्रमण से चार व्यक्तियों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 85 तक जा पहुंची है.

टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में सोमवार को जुगसलाई की 48 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 2 अगस्त को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूसरी कोरोना वायरस से मौत जिले के कदमा थाना क्षेत्र के 79 वर्षीय निवासी की हुई है. कोरोना पॉजिटिव के बाद से इन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को कोरोना संक्रमित से इनकी मौत हो गई.

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
तीसरी मौत गोलमुरी निवासी 62 वर्षीय महिला की हुई है. महिला को 5 अगस्त को सांस लेने की समस्या को लेकर एडमिट किया गया था. कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कोविड वार्ड के सीसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन सोमवार को उनकी मौत हो गई. उन्हें शुगर की शिकायत थी.


इसे भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर, अब हर दिन दो लोगों की मौत

इसी के साथ जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,792 हो चुकी है. वहीं जिसमें से 1816 कोरोना के मामले पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव हैं. सोमवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 85 तक जा पहुंचा है.


कोरोना वायरस का कहर जारी
पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. मौत के आंकड़े बढ़ने से लोग डरे हुए हैं वहीं मेडिकल टीम भी चिंतित है, लेकिन हाल में जितने भी मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई है उनमें अधिकतर को पूर्व से कई बीमारियों से ग्रसित थे. ऐसे में अब औसतन प्रतिदिन 2 मरीजों की मौत कोरोना से हो रही है.

जमशेदपुर: जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. सोमवार को कोरोना संक्रमण से चार व्यक्तियों की मौत हुई है. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 85 तक जा पहुंची है.

टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) में सोमवार को जुगसलाई की 48 वर्षीय महिला की मौत कोरोना के संक्रमण से हुई है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत पर 2 अगस्त को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूसरी कोरोना वायरस से मौत जिले के कदमा थाना क्षेत्र के 79 वर्षीय निवासी की हुई है. कोरोना पॉजिटिव के बाद से इन्हें टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार को कोरोना संक्रमित से इनकी मौत हो गई.

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ
तीसरी मौत गोलमुरी निवासी 62 वर्षीय महिला की हुई है. महिला को 5 अगस्त को सांस लेने की समस्या को लेकर एडमिट किया गया था. कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. स्थिति गंभीर होने पर उन्हें कोविड वार्ड के सीसीयू में शिफ्ट किया गया था, लेकिन सोमवार को उनकी मौत हो गई. उन्हें शुगर की शिकायत थी.


इसे भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर, अब हर दिन दो लोगों की मौत

इसी के साथ जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,792 हो चुकी है. वहीं जिसमें से 1816 कोरोना के मामले पूर्वी सिंहभूम में एक्टिव हैं. सोमवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 85 तक जा पहुंचा है.


कोरोना वायरस का कहर जारी
पूर्वी सिंहभूम में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. मौत के आंकड़े बढ़ने से लोग डरे हुए हैं वहीं मेडिकल टीम भी चिंतित है, लेकिन हाल में जितने भी मरीजों की मृत्यु कोरोना से हुई है उनमें अधिकतर को पूर्व से कई बीमारियों से ग्रसित थे. ऐसे में अब औसतन प्रतिदिन 2 मरीजों की मौत कोरोना से हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.