जमशेदपुरः पोटका प्रखंड क्षेत्र में विधायक और सांसद ने मिलकर पिछले 5-7 दिनों के अंदर लगभग 20 योजनाओं का शिलान्यास किया है. इसकी बढ़ती संख्या को देखकर लोगों को अब यह खटकने लगा है कि अबतक इन योजनाओं का शिलान्यास क्यों नहीं किया गया.
इन योजनाओं के शिलान्यास को लेकर लोगों के बीच मिले-जुले विचार हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सरकार बेहतरीन काम कर रही है. विधायक और सांसद ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया है, उससे जनता को लाभ मिलेगा. वहीं, कुछ का कहना है कि विधानसभा चुनाव नजदीक है, जिसको देखते हुए विधायक और सांसद जनता के वोटों का जुगाड़ कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि अब जनता वोट देने से पहले इनसे हिसाब मांगेगी, जिसको लेकर इन योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मासिक मानदेय में वृद्धि, राज्य सरकार के फैसले से खुश नहीं है संघ
बता दें कि, पोटका की सड़कें आज भी जर्जर हैं, गांव में आज भी पेयजल की समस्या है, प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है, जिन भी योजनाओं का सरकार ने शिलान्यास किया है वह आज भी लोगों तक पूरी तरीके से नहीं पहुंच पाई हैं. इसके साथ ही छोटा नागपुर कॉलेज कई सालों से बंद पड़ा है, शायद ही कुछ क्लासेस इस कॉलेज में चली होंगी. युवाओं के बीच बेरोजगारी का आलम है, लेकिन विधायक और सांसद तो बस योजनाओं के शिलान्यास में व्यस्त हैं, उन्हें इन समस्याओं से क्या लाभ मिलेगा. जनता की याद इन लोगों को सिर्फ चुनाव के दौरान ही आएगी.