जमशेदपुर: शहर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से भारतीय सेना दिवस मनाया गया. इस दौरान गोलमुरी शहीद स्मारक स्थल पर पूर्व सैनिक अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए और शहीद जवानों को श्रधांजलि दी.
जमशेदपुर के गोलमुरी शहीद स्मारक स्थल पर पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से भारतीय सेना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अमर जवान के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर और पुष्पांजलि कर किया गया. आयोजन में पूर्व सैनिक अपने परिवार के साथ शामिल रहे. इस दौरान समाज के कई प्रबुद्ध नागरिक भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-सांसद का निजी सचिव गया जेल, जमीन का काम करवाने के नाम पर महिला से जबरन किया दुष्कर्म
पूर्व सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के गौरवशाली इतिहास का स्मरण कराया और जिन सैनिकों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उनको नमन किया. इस दौरान प्रथम जर्नल के एम करियप्पा के साथ सभी सैनिक और अधिकारियों को याद किया गया, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया है.