जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका विधान सभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय विधायक रहे सनातन मांझी का कोलकाता में इलाज के दौरान गुरुवार को निधन हो गया है. सनातन मांझी कोरोना संक्रमित थे, उनके निधन पर पोटका विधान सभा क्षेत्र के वर्तमान जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने शोक जताया है. संजीव सरदार ने कहा कि सनातन मांझी का आदिवासी समाज में विशेष सम्मान था.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा, कोरोना की रोकथाम पर लिए सुझाव
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पोटका विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके सनातन मांझी का गुरुवार कोलकाता स्थित मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में इलाज के दौरान निधन हो गया. इससे पहले जमशेदपुर में सनातन मांझी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के कोलकाता ले जाया गया था. जांच में वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके निधन की सूचना मिलने पर पोटका क्षेत्र में शोक की लहर है.इधर सनातन मांझी के निधन की सूचना मिलते ही सोनारी में उनके आवास से उनके परिजन कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं.
सनातन मांझी का राजनीतिक सफर
आपको बता दें कि सनातन मांझी पोटका विधानसभा क्षेत्र से दो बार निर्दलीय विधायक रह चुके थे. वर्तमान में वे झामुमो से जुड़े थे. आदिवासी समाज में बड़े नेता के रूप में वे जाने जाते थे. वर्ष 1969 में वे पहली बार पोटका विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. सनातन मांझी अविभाजित सिंहभूम के जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे 2014 में जेएमएम में शामिल हो गए थे. पोटका विधान सभा के वर्तमान जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने बताया है कि सनातन मांझी शिक्षा के क्षेत्र में एलबीएसएम कॉलेज को बढ़ावा देने का भी काम किया था. विधायक ने बताया कि वे बराबर उनका मार्गदर्शन लेने का काम करते थे.