घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम: पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार ने बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान डॉ. अजय कुमार ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी. कई बार आवेदन देने के बाद भी कई लोग वृद्धावस्था पेंशन से वंचित हैं.
ये भी पढ़ें- गाड़ियों पर नहीं लगा सकते आर्मी, प्रेस, प्रशासन जैसा बोर्ड; जानिए किसको है छूट
डॉ. अजय कुमार ने दिया आश्वासन
डॉ. अजय कुमार ने सभी को आश्वासन देते हुए कहा कि वो जिले के उपायुक्त से इस बारे में बात करेंगे और जल्द ही समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई सालों से केंद्र सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार नई सूची के लिए कोई राशि नहीं दे रही है. जिसके चलते नया वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत नहीं हो रहा है.
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी सरकार पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां बीजेपी की सरकार बनती है, वहां दो समुदायों को लड़ाने का काम करती है. आम लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. डीजल पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. डॉ अजय कुमार ने बताया कि लोग झांसे में आकर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना रहे हैं. आम लोगों को मौजूदा सरकार से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डॉ अजय कुमार ने बहरागोड़ा वन विश्रामागार में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव, आनंद बिहारी दुबे, कांग्रेस बेहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष सनत भोल, सोनाराम पुष्टि, पद्मलोचन राणा, तापस महापात्रा आदि मौजूद रहे.