ETV Bharat / state

BJP Program In Jamshedpur: यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को आएंगे जमशेदपुर, जनसभा को करेंगे संबोधित

मिशन 2024 को लेकर झारखंड में भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है. इसके तहत राज्य के कई जिलों में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में रविवार को यूपी सरकार के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह जमशेदपुर पहुंच रहे हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-June-2023/jh-eas-01-up-sarkar-mantri-rc-jh10004_17062023201155_1706f_1687012915_590.jpg
Former Minister Of UP Siddharth Nath Singh
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 11:07 PM IST

जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को लौहनगरी जमशेदपुर आएंगे. जहां वे भाजपा जमशेदपुर महानगर के विभिन्न कर्यक्रमों में भाग लेंगे. पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार शाम जमशेदपुर में लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. एमजीएम मंडल क्षेत्र के गुरमा हाट मैदान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से व्यापक तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदला है: समीर उऱांव

प्रयागराज के विधायक विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतः वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक का पूर्ण विवरण जारी किया गया है. जहां सुबह 10:30 बजे डोबो पुल के रास्ते शहर में प्रवेश करते ही उनका मरीन ड्राइव पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे 11 बजे भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं के संग मिलकर सुनेंगे. इसके बाद 'संपर्क से समर्थन' अभियान के तहत साकची स्थित एमएनपीएस स्कूल परिसर में उत्तर प्रदेश संघ के कार्यालय में भेंट वार्ता, चैंबर भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात और सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में कायस्थ समाज के लोगों से मुलाकात कर उनके साथ भोजन करेंगे. वहीं, संध्याकाल में एमजीएम मंडल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित गुरमा हाट मैदान में लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां बताएंगे पूर्व मंत्रीः इस संबंध में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल और उपलब्धियों का जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड पेश करने पूर्व मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह जमशेदपुर आ रहे हैं. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया कि रविवार को गुरमा हाट मैदान में शाम 4 बजे से आहूत जनसभा में हजारों लोग भाग लेंगे. सभा की सफलता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनसभा को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा निर्देश पर पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से सफल बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सांसद विद्युत महतो स्वयं सभी व्यवस्था की सीधे तौर पर मॉनिटरिंग कर रहे है. गुंजन यादव ने जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता और आमजनों से भारी से भारी से संख्या में पहुंचने और पूर्व मंत्री के विचारों को सुनने की अपील की है.

जमशेदपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सह पश्चिमी प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को लौहनगरी जमशेदपुर आएंगे. जहां वे भाजपा जमशेदपुर महानगर के विभिन्न कर्यक्रमों में भाग लेंगे. पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार शाम जमशेदपुर में लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. एमजीएम मंडल क्षेत्र के गुरमा हाट मैदान में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा की ओर से व्यापक तैयारी की गई है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदला है: समीर उऱांव

प्रयागराज के विधायक विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतः वहीं, भाजपा जमशेदपुर महानगर के द्वारा उनके आगमन से लेकर प्रस्थान तक का पूर्ण विवरण जारी किया गया है. जहां सुबह 10:30 बजे डोबो पुल के रास्ते शहर में प्रवेश करते ही उनका मरीन ड्राइव पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया जाएगा. इसके बाद वे 11 बजे भालूबासा स्थित आशीष किशोर संघ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं के संग मिलकर सुनेंगे. इसके बाद 'संपर्क से समर्थन' अभियान के तहत साकची स्थित एमएनपीएस स्कूल परिसर में उत्तर प्रदेश संघ के कार्यालय में भेंट वार्ता, चैंबर भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में वरिष्ठ चिकित्सकों से मुलाकात और सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में कायस्थ समाज के लोगों से मुलाकात कर उनके साथ भोजन करेंगे. वहीं, संध्याकाल में एमजीएम मंडल क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे स्थित गुरमा हाट मैदान में लोकसभा स्तरीय विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां बताएंगे पूर्व मंत्रीः इस संबंध में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्षों के कार्यकाल और उपलब्धियों का जनता के बीच रिपोर्ट कार्ड पेश करने पूर्व मंत्री सिद्दार्थ नाथ सिंह जमशेदपुर आ रहे हैं. जहां वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया कि रविवार को गुरमा हाट मैदान में शाम 4 बजे से आहूत जनसभा में हजारों लोग भाग लेंगे. सभा की सफलता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जनसभा को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा निर्देश पर पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से सफल बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि सांसद विद्युत महतो स्वयं सभी व्यवस्था की सीधे तौर पर मॉनिटरिंग कर रहे है. गुंजन यादव ने जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता और आमजनों से भारी से भारी से संख्या में पहुंचने और पूर्व मंत्री के विचारों को सुनने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.