ETV Bharat / state

जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पर त्रिपुरा में हमला, भाजपा नेता पर आरोप - डॉ अजय कुमार पर त्रिपुरा में हमला

जमशेदपुर के पूर्व सांसद और त्रिपुरा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजय कुमार पर हमला हुआ है. यह हमला त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. हमले का आरोप भाजपा नेता पर लग रहा है, जो सूबे में मंत्री भी हैं.

Former Jamshedpur MP Dr Ajay Kumar attacked in Tripura
Former Jamshedpur MP Dr Ajay Kumar attacked in Tripura
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 8:59 PM IST

डॉ अजय कुमार, त्रिपुरा कांग्रेस प्रभारी

जमशेदपुरः पूर्व सांसद और वर्तमान में त्रिपुरा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजय कुमार पर हमला हुआ है. यह हमला त्रिपरा में हुआ है. हमला बाइक रैली के दौरान हुआ है. जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन उल्लंघन के दर्ज केस वापस ले सरकारः डॉ अजय कुमार

यह हमला त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. घटना के दौरान त्रिपुरा प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैपथॉन्ग मौजूद थीं. घटना की जानकारी मिलते ही CLP लीडर और अगरतल्ला विधायक सुदीप राय बर्मन वहां पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से अजय कुमार का हाल जाना. साथ ही हमले की कड़ी निंदा की है. जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है.

त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल अगरतल्ला के गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि डॉ. अजय कुमार झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. वर्तमान में वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्हें त्रिपुरा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. डॉ अजय कुमार ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा के मंत्री सुशांतो चौधरी के गुंडों ने पत्थरबाजी की और उन पर हमला किया है. पुलिस भी वहा मौजूद थी.

आपको बता दें कि त्रिपुरा में 60 सीट के लिए 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. सीपीआई और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. जानकारी देते हुए त्रिपुरा कल्याणपुर विधानसभा के आब्जर्वर अभिजीत सिंह ने बताया कि त्रिपुरा में भाजपा का गुंडा राज चल रहा है एक मंत्री की देखरेख में हमलावरों ने डॉ अजय कुमार पर हमला किया है. उन्होंने बताया कि एमआरआई के बाद पता चला है कि डॉ अजय कुमार की आंख के नीचे हेयरलाइन फ्रेक्चर है. यहां स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है.

डॉ अजय कुमार, त्रिपुरा कांग्रेस प्रभारी

जमशेदपुरः पूर्व सांसद और वर्तमान में त्रिपुरा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजय कुमार पर हमला हुआ है. यह हमला त्रिपरा में हुआ है. हमला बाइक रैली के दौरान हुआ है. जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन उल्लंघन के दर्ज केस वापस ले सरकारः डॉ अजय कुमार

यह हमला त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. घटना के दौरान त्रिपुरा प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैपथॉन्ग मौजूद थीं. घटना की जानकारी मिलते ही CLP लीडर और अगरतल्ला विधायक सुदीप राय बर्मन वहां पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों से अजय कुमार का हाल जाना. साथ ही हमले की कड़ी निंदा की है. जमशेदपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और कार्रवाई की मांग की है.

त्रिपुरा में बाइक रैली के दौरान प्रदेश प्रभारी कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है. फिलहाल अगरतल्ला के गोविंद वल्लभ पंत अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि डॉ. अजय कुमार झारखंड के जमशेदपुर लोकसभा के सांसद रहे हैं. वर्तमान में वो कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं. उन्हें त्रिपुरा का प्रदेश प्रभारी बनाया गया है. डॉ अजय कुमार ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा के मंत्री सुशांतो चौधरी के गुंडों ने पत्थरबाजी की और उन पर हमला किया है. पुलिस भी वहा मौजूद थी.

आपको बता दें कि त्रिपुरा में 60 सीट के लिए 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है. सीपीआई और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगी. जानकारी देते हुए त्रिपुरा कल्याणपुर विधानसभा के आब्जर्वर अभिजीत सिंह ने बताया कि त्रिपुरा में भाजपा का गुंडा राज चल रहा है एक मंत्री की देखरेख में हमलावरों ने डॉ अजय कुमार पर हमला किया है. उन्होंने बताया कि एमआरआई के बाद पता चला है कि डॉ अजय कुमार की आंख के नीचे हेयरलाइन फ्रेक्चर है. यहां स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.