जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की प्रतिबद्धता के साथ जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने सांगठनिक बैठकों और जनसंपर्क अभियान का दौर शुरू कर दिया है. भाजपा संगठन के स्तर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में उन्हें बंगाल के विष्णुपुर लोकसभा अंतर्गत इंदस विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी नेत्री ने झरिया विधायक के देवर पर लगाए गंभीर आरोप, SSP से की शिकायत
जनसंपर्क का काम शुरू
सांगठनिक बैठकों के अलावा स्थानीय कार्यकर्ताओं संग समन्वय स्थापित कर चुनाव प्रचार और जनसंपर्क का काम शुरू कर दिया गया है. इंदस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने बतौर प्रत्याशी निर्मल धारा पर विश्वास जताया है. उक्त विधानसभा के अंतर्गत सांगठनिक दृष्टिकोण से 49 शक्ति केंद्र और 258 बूथ हैं.
फिलहाल, चुनावी अभियान की कमान संभालते हुए दिनेश कुमार ने सभी चार मंडलों और प्रमुख कार्यकर्ताओं संग पहले चरण की बैठक संपन्न कर ली है. इसके अलावा ग्रामीण परिवेश में प्रचार हेतु दीवार लेखन के कार्यों का भी उन्होंने कार्यकर्ताओं संग घूम-घूम कर जायजा लिया.
पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त विधानसभा क्षेत्र सहित संपूर्ण पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में बेहतरीन माहौल है. बूथ प्रबंधन की बदौलत आसानी से बहुमत हासिल की जा सकेगी. उन्होंने दावा किया है कि इस बार पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चलेगी.