ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में हिंदूवादी नेताओं पर लगातार हमला चिंताजनक : पूर्व सीएम रघुवर दास - jharkhand news

झारखंड के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी हत्याकांड (Kamal Dev Giri Murder Case In Chakradharpur ) का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक तरफ हत्या के तीसरे दिन मंगलवार को भी चक्रधरपुर बाजार बंद रहा, धारा 144 लागू है, वहीं दूसरी ओर इस पर बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसको लेकर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार की तुष्टिकरण के चलते राज्य में हिंदूवादी नेताओं पर लगातार हमला हो रहा है.

former CM Raghuvar Das on Giriraj Sena chief Kamal Dev Giri murder case in Chakradharpur
पूर्व सीएम रघुवर दास
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:01 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी (Kamal Dev Giri Murder Case In Chakradharpur ) की सरेआम हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मामले मे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी की सरेआम हत्या ने पूरे प. सिंहभूम में तनाव पैदा कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हत्या की तीव्र भर्त्सना की और इसके जरिये हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-कमलदेव गिरी हत्याकांड: हत्या के तीसरे दिन भी लागू रही धारा 144 , चक्रधरपुर बाजार बंद, लोगों में आक्रोश

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ने दिवंगत कमल देवगिरी पर हुए हमले को हेमन्त सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड पुलिस, प्रशासन एवं व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है. रघुवर दास ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन नीत यूपीए गठबंधन की सरकार में तुष्टिकरण की नीति पराकाष्ठा पार कर रही है. निरंतर बहुसंख्यक हिंदू और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है और उनका दमन किया जा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में लगातार हिंदूवादी नेता अपराधियों के निशाने पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे रघुवर दास चक्रधरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे दिवंगत हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे तथा इस घटना से सम्बन्धित अन्य जानकारी लेंगे.

ये है मामलाः बता दें कि तीन दिन पहले चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरी की उस वक्त सिर पर बम मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो भारत भवन के पास से गुजर रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद दुकानें बंद कर दी गईं थीं. सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए थे. इलाके में तनाव फैल गया था. हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ बुला ली गई थी. 48 घंटे बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

जमशेदपुरः झारखंड के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी (Kamal Dev Giri Murder Case In Chakradharpur ) की सरेआम हत्या का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. इस मामले मे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देव गिरी की सरेआम हत्या ने पूरे प. सिंहभूम में तनाव पैदा कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हत्या की तीव्र भर्त्सना की और इसके जरिये हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें-कमलदेव गिरी हत्याकांड: हत्या के तीसरे दिन भी लागू रही धारा 144 , चक्रधरपुर बाजार बंद, लोगों में आक्रोश

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ने दिवंगत कमल देवगिरी पर हुए हमले को हेमन्त सरकार की विफलता बताया. उन्होंने कहा कि यह हत्याकांड पुलिस, प्रशासन एवं व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करता है. रघुवर दास ने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन नीत यूपीए गठबंधन की सरकार में तुष्टिकरण की नीति पराकाष्ठा पार कर रही है. निरंतर बहुसंख्यक हिंदू और आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है और उनका दमन किया जा रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल में लगातार हिंदूवादी नेता अपराधियों के निशाने पर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा कि बुधवार सुबह 10 बजे रघुवर दास चक्रधरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे दिवंगत हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करेंगे तथा इस घटना से सम्बन्धित अन्य जानकारी लेंगे.

ये है मामलाः बता दें कि तीन दिन पहले चक्रधरपुर में गिरिराज सेना प्रमुख कमल देव गिरी की उस वक्त सिर पर बम मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो भारत भवन के पास से गुजर रहे थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना के बाद दुकानें बंद कर दी गईं थीं. सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए थे. इलाके में तनाव फैल गया था. हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ बुला ली गई थी. 48 घंटे बाद इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.