जमशेदपुर: गोविदपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाबांधा थीम पार्क में घटित सामूहिक दुष्कर्म की वीभत्स घटना की पीड़ित 'निर्भया' के परिजनों से गुरुवार दोपहर को राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण ने मुलाकात की. उनके साथ भाजपा की महिला नेत्रियों सहित स्थानीय मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे.
राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दोषियों को स्पीड ट्रायल के तहत कठोरतम सजा दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने मौके से ही फोन पर बिरसानगर थाना प्रभारी से फोन से बात करते हुए मामले की प्रगति के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढे़ं-जमशेदपुरः बिना मास्क के सड़क पर घूमने वालों पर कार्रवाई, कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त
निमित्त जरूरी सुरक्षा उपाय लागू करने का निवेदन
परिजनों से बातचीत के क्रम में उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस न्यायिक संघर्ष में भाजपा उन्हें उचित सहयोग करने को प्रतिबद्ध है. वहीं थीम पार्क में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर भी कल्याणी शरण ने घोर चिंता जाहिर की. उन्होंने वन प्रशासन से इसके निमित्त जरूरी सुरक्षा उपाय लागू करने का निवेदन किया है, ताकि भविष्य में किसी और निर्भया की अस्मिता और आबरू पर आघात न हो.
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान बिरसानगर मंडल अध्यक्ष राम, जिला मंत्री पुष्पा तिर्की, टेल्को महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष कैलाशी मीना सिन्हा एवं अन्य महिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं.