जमशेदपुर: शहर में ठगी के मामलों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी (Forgery cases in Jamshedpur) है. पुलिस ने शहर में फर्जी पुलिसवाला और सीआईडी अधिकारी बनकर ठगी करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए नई पहल की है. पुलिस ने ऐसे मामलों को लेकर आम जनता के लिए 2 मोबाइल नंबर जारी किए हैं. एसएसपी ने अपील की है कि ऐसे लोग दिखें तो तत्काल कॉल कर पुलिस को जानकारी दें.
ये भी पढ़ें-गांधी जयंती पर 107774 नल कनेक्शन देकर यूपी ने बनाया रिकॉर्ड, नीचे से तीसरे पायदान पर झारखंड
गौरतलब है कि शहर में फर्जी पुलिस वाला, सीआईडी और क्राइम ब्रांच अफसर बनकर ठगों ने कई लोगों को निशाना बनाया है. इन ठगों द्वारा भोली भाली महिलाओं को सड़क पर या घर में अकेला देख निशाना बनाया गया है. इन मामलों में शहर के अलग अलग थाना में कई मामले दर्ज हैं. ऐसे में ठगी करने वाले गिरोह को लेकर पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया है. जमशेदपुर पुलिस ने 2 मोबाइल नंबर जारी कर ऐसे लोगों की जानकारी देने की अपील की है.
एसएसपी ने कहा कि ऐसे गिरोह से सावधान रहें. पुलिस द्वारा लोगों के गहने, जेवरात आदि की चेकिंग नहीं की जाती है. अगर इस प्रकार की ठगी करने वाले गिरोह आपके क्षेत्र गली मोहल्ले में नजर आएं तो तत्काल जारी किए गए नम्बर पर इसकी सूचना दें. दोनों मोबाइल नंबर 24 घण्टे सेवा में उपलब्ध रहेंगे. जमशेदपुर पुलिस द्वारा जारी किया गया मोबाइल नंबर 9431706480 और 9471190203 है.