जमशेदपुर: जिले के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 में अज्ञात अपराधियों ने टाटा स्टील के सप्लायर ऋषिकेश चंद्र के घर पर तीन चार राउंड फायरिंग की.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कूचला, युवक की मौके पर ही मौत
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
वहीं गोली चलने की जानकारी ऋषिकेश चंद्र को सुबह मिली. जब वह अपने कार के पास आए तो उनके फॉर्च्यूनर कार का शीशा टूटा हुआ मिला और सीट पर गोली के निशान थे. यही नहीं वहां पर उन्हें एक पत्र भी मिला है. जिसमें रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है. ऋषिकेश चंद्र ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है. वहीं फायरिंग की बात सामने आने के बाद आसपास में दहशत फैल गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने पहले भी ऋषिकेश चंद्र को धमकी दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि यह काम दहशत गर्द लोगों का हैं. डराने-धमकाने और रंगदारी वसूलने की नीयत से फायरिंग की गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.