जमशेदपुरः लौहनगरी के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर छह हाउसिंग कॉलोनी में रविवार की रात एक ही परिवार के दो गोतिया के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें परिवार के एक पक्ष की ओर से दूसरे पक्ष पर तेज धारदार हथियार से प्रहार करने से तीन लोग घायल हुए हैं. एक व्यक्ति का कान कट गया है तो दो अन्य लोग घायल हो गए हैं.
शव का अंतिम संस्कार करने को लेकर विवाद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इधर घायलों की ओर से दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार के गोतिया में एक सदस्य टिस्को कर्मी की मौत के बाद उसके परिजन दाह संस्कार नहीं कर रहे थे. इधर चार दिनों तक शव शीत गृह में था. पांचवे दिन परिवार के दूसरे गोतिया ने मानवता पर शव का अंतिम संस्कार किया जिसके बाद पहले पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गई थी. उन्हें डर था कि अब अतिंम संस्कार करने के कारण दूसरे पक्ष वाले मृतक के संपत्ति पर हक जताएंगे और इस सोच पर उनकी ओर से दूसरे पक्ष के लोगों से आए दिन मारपीट किया जाने लगा और रविवार की रात तेज धारदार हथियार से प्रहार कर तीन लोगों को घायल कर फरार हो गये हैं.
और पढ़ें- गुमला: गांव में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बेहाल, ग्रामीणों ने लगाई प्रशासन से गुहार
वहीं इस घटना के बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस फरार लोगों की तलाश में जुट गई है. बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया है कि पारिवारिक विवाद में मारपीट की घटना घटी है, जिसमें तीन घायल हुए हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल मर कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है और आगे कार्रवाई की जाएगी.